मौजूदा वक्त में TVS iQube की कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Photo Credit: TVS
iQube में TVS चार अलग-अलग बैटरी पैक्स ऑफर करता है
भारत का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट लगातार तेजी पकड़ रहा है और इसी रेस में अब TVS Motor भी अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि वह 28 अगस्त 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को TVS Orbiter नाम से बाजार में उतारा जाएगा, क्योंकि हाल ही में कंपनी ने इस नाम का ट्रेडमार्क कराया था और टीजर में दिखा 'O' का सर्कुलर लोगो भी इसी ओर इशारा कर रहा है। लॉन्च के बाद यह TVS का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है और कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइनअप में iQube के नीचे जगह लेने की संभावना है।
मौजूदा वक्त में TVS iQube की कीमत 1 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नए स्कूटर की कीमत इससे कम रहने की पूरी उम्मीद है, जिससे कंपनी उन कंज्यूमर्स को भी टारगेट कर पाएगी जो एंट्री-लेवल EV खरीदना चाहते हैं। मार्केट पोजीशनिंग के हिसाब से यह नया मॉडल Ola S1X, Vida VX2 और Bajaj Chetak के लोअर वेरिएंट्स को सीधी टक्कर दे सकता है।
यूं तो TVS ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन और इसके पावरट्रेन को अभी तक पर्दे के पीछे ही रखा है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ कंपनी मिनिमलिस्टिक अप्रोच अपना सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें हब-माउंटेड मोटर और छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिससे इसकी कीमत और भी कंट्रोल में रहे। फीचर लिस्ट भी बेसिक रखी जाने की संभावना है।
फिलहाल iQube में TVS चार अलग-अलग बैटरी पैक्स ऑफर करता है - 2.2 kWh, 3.1 kWh, 3.5 kWh और 5.3 kWh। इनमें से सबसे बड़ा पैक 212 किमी की IDC रेंज देने का दावा करता है, जबकि सबसे छोटा पैक 94 किमी की रेंज ऑफर करने की बात करता है। iQube में टचस्क्रीन डैशबोर्ड, स्मार्ट कनेक्टिविटी और कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, लेकिन उम्मीद है कि नए Orbiter में इन फीचर्स का एक स्लीमर वर्जन ही देखने को मिले।
TVS Orbiter को 28 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा।
यह स्कूटर iQube से सस्ता होगा, यानी कीमत 1 लाख रुपये से कम रहने की संभावना है।
यह Ola S1X, Vida VX2 और Bajaj Chetak के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स को टक्कर देगा।
उम्मीद है कि इसमें मिनिमलिस्टिक और मॉडर्न डिज़ाइन मिलेगा।
इसमें हब-माउंटेड मोटर और छोटा बैटरी पैक मिलने की संभावना है।
फीचर लिस्ट बेसिक रखी जा सकती है ताकि कीमत कंट्रोल में रहे।
iQube में 2.2 kWh से लेकर 5.3 kWh तक के चार बैटरी पैक मिलते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन