कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ION Mobility के साथ कोलेब्रेशन में बनाया है। इसे जल्द होने वाले EICMA में पेश किया जाएगा
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph की है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली TVS Motor जल्द ही नया इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर M1-S लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ION Mobility के साथ कोलेब्रेशन में बनाया है। इसे जल्द होने वाले EICMA में पेश किया जाएगा।
TVS Motor की ओर से दिए गए टीजर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्विन LED हेडलैम्प के साथ है। इसमें बिल्ट-इन टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें फ्लैट फ्लोरबोर्ड, सिंगल सीट और स्लिम रियर ग्रैब रेल है। इससे M1-S को स्पोर्टी लुक मिलता है। आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सात इंच की TFT स्क्रीन दी जाएगी, जो कॉल, नेविगेशन, SMS अलर्ट्स और कनेक्टिविटी के विकल्पों जैसे विभिन्न फंक्शंस के साथ होगी। M1-S की 4.3 kWh की बैटरी 16.76 hp की पीक पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क उपलब्ध कराएगी।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph की है और यह केवल 3.7 सेकेंड में 0-50 kmph की स्पीड पर पहुंच सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 150 km की रेंज दे सकता है। TVS Motor ने M1-S के भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा।
भारत में पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल्स में TVS Motor ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत की है। हालांकि, बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric को सितंबर में झटका लगा है और यह दूसरे स्थान से गिरकर चौथे पायदान पर चली गई है। Vahan पोर्टल के डेटा के अनुसार, पिछले महीने TVS Motor ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के 22,481 रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं। हालांकि, यह महीना-दर-महीना आधार पर लगभग 7.41 प्रतिशत की कमी है। हाल ही में TVS Motor ने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का 3.1 kWh वाला वेरिएंट लॉन्च किया था। इसमें 3.1 kWh की बैटरी दी गई है। इसके साथ कंपनी की iQube सीरीज में छह मॉडल हो गए हैं। कंपनी ने बताया था कि iQube का नया वेरिएंट शहरों में ड्राइविंग के लिए बेहतर है। इसकी IDC रेंज 120 किलोमीटर से अधिक की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन के साथ भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
TVS Motor जल्द पेश करेगी इलेक्ट्रिक मैक्सी-स्कूटर M1-S, 150 किलोमीटर हो सकती है रेंज
Rs 30 हजार के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट कैमरा फोन
100 इंच तक बड़े स्मार्ट TV Dreame ने किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले, AI, Dolby Atmos जैसे फीचर्स, जानें कीमत