इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 kWh LFP बैटरी दी गई है। इसका डिजाइन कुछ दशक पुराने Kinetic Honda DX पर बेस्ड है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 kWh LFP बैटरी दी गई है
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Kinetic Engineering ने अपने DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू की है। हाल ही में DX को लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 kWh LFP बैटरी दी गई है। इसका डिजाइन कुछ दशक पुराने Kinetic Honda DX पर बेस्ड है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर में शुरू होनी थी लेकिन इसमें देरी हुई है। पिछले महीने Kinetic Engineering ने अपना पहला शोरूम शुरू किया था। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की योजना जल्द ही दिल्ली, मुंबई, पुणे, गुरूग्राम, जयपुर, पुणे और बड़ौदा में अपनी डीलरशिप्स खोलने की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइसेज 1,11,499 रुपये से 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। इसके लिए 1,000 रुपये की टोकन फीस के साथ बुकिंग कराई जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर दी गई है। इसमें 2.6 kWh LFP बैटरी है।
कंपनी ने DX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 102 किलोमीटर होने का दावा किया है। इसके अधिक प्राइस वाले वेरिएंट की रेंज लगभग 116 किलोमीटर की है। Kinetic Engineering ने बताया है कि इसमें 25-30 kmph की स्पीड के बीच क्रूज लॉक फीचर का इस्तेमाल कर रेंज को बढ़ाकर लगभग 150 किलोमीटर किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है इसमें तीन राइडिंग मोड - Power, Turbo और Range दिए गए हैं।
DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल LED लाइटिंग, 8,8 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ स्पीकर, कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स और जियो-फेंसिंग और व्हीकल ट्रैकिंग जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प हैं। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। पिछले महीने इस मार्केट में Bajaj Auto ने पहला स्थान हासिल किया है। इस सेगमेंट में TVS Motor का दूसरा रैंक है। अक्टूबर में बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 29,567 यूनिट्स की बिक्री की है। इस सेगमेंट में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी लगभग 21.9 प्रतिशत की है। TVS Motor की बिक्री 28,008 यूनिट्स की रही है। इस कंपनी का मार्केट शेयर 20.7 प्रतिशत का है। पिछले महीने Ather Energy ने इस मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुई Ather Energy की सेल्स 26,713 यूनिट्स की है। यह कंपनी की सबसे अधिक मासिक सेल्स है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Kinetic ने शुरू की DX इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
Redmi Turbo 5 में हो सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 8,000mAh की बैटरी
Samsung अगले महीने लॉन्च कर सकती है ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन, 3,000 डॉलर तक हो सकता है प्राइस
OnePlus 15 Launched in India: भारत में आया 7300mAh बैटरी और धांसू गेमिंग फीचर्स वाला वनप्लस फ्लैगशिप, जानें कीमत