देश में VinFast के Klara, Evo और Vero जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लाया जा सकता है। भारतीय मार्केट के लिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं
इस कंपनी की योजना चार्जिंग नेटवर्क्स का एक इकोसिस्टम बनाने की भी है
देश में हाल ही में इलेक्ट्रिुक कारों को लॉन्च करने के बाद VinFast की योजना जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की है। वियतनाम की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मेकर इसके लिए नया सब-ब्रांड लाएगी। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
NDTV की एक रिपोर्ट में VinFast के एशिया के CEO, Pham Sanh Chau के हवाले से बताया गया है कि इस कंपनी की योजना चार्जिंग नेटवर्क्स का एक इकोसिस्टम बनाने की भी है। वियतनाम में VinFast के छह इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की जाती है। कंपनी यह स्टडी कर रही है कि इनमें से किन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस मार्केट में VinFast का मुकाबला Bajaj Auto, Ola Electric, TVS Motors और Ather Electric जैसी कंपनियों से होगा।
Pham ने बताया, "भारत के मार्केट की जरूरतों को समझने कके लिए हम अपने पार्टनर्स के साथ कार्य कर रहे हैं। इसके लिए एक स्टडी की जा रही है। हमारे डीलर नेटवर्क ने टू-व्हीलर्स में दिलचस्पी दिखाई है।" देश में VinFast के Klara, Evo और Vero जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लाया जा सकता है। भारतीय मार्केट के लिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। भारत में हाल ही में VinFast ने अपनी इलेक्ट्रिक SUVs - VF 6 और VF 7 की डिलीवरी शुरू की है। VF 6 और VF 7 के शुरुआती प्राइसेज क्रमशः 16.49 लाख रुपये और 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के हैं। VF7 एक प्रीमियम SUV है। इसकी लंबाई 4.5 मीटर की है। इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स हैं। VF7 में मोटर के दो विकल्प होंगे। VF7 Plus में सिंगल मोटर 201 bhp की पावर और 310 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती है।
कंपनी की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है। विनफास्ट का टारगेट इस क्षमता को बढ़ाकर वार्षिक 1.5 लाख यूनिट्स करने का है। देश में कंपनी अपनी डीलरशिप्स की संख्या भी बढ़ा रही है। इस वर्ष के अंत तक VinFast की योजना देश में 27 शहरों में 35 शोरूम शुरू करने की है। विनफास्ट ने अपने EVs के लिए एक मजबूत चार्जिंग नेटवर्क भी बनाने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी का RoadGrid और myTVS के साथ टाई-अप है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर