OnePlus और Samsung, अपने कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने जा रही हैं। OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च करेगी। वहीं, सैमसंग का Galaxy S25 Edge अगले महीने लॉन्च होने के कयास लग रहे हैं। OnePlus 13T भारत में 55000 रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है। वहीं, Galaxy S25 Edge की कीमत Rs 1,13,000 से लेकर Rs 1,31,900 के बीच हो सकती है।
OnePlus Pad 2 Pro जल्द ही बाजार में पेश होने वाला है। OnePlus Pad 2 Pro मॉडल नंबर OPPO OPD2409 के साथ गीकबेंच पर नजर आया है, जिसमें 8 कोर प्रोसेसर का खुलासा किया गया है जिसमें 2 कोर 4.32GHz तक जाते हैं, जबकि बाकि 6 कोर 3.53GHz पर क्लॉक किए जाते हैं। लिस्टिंग से यह भी संकेत मिलता है कि टैबलेट एंड्रॉयड15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 16GB RAM दी गई है।
OnePlus और इंस्टाग्राम ने भागीदारी के तहत नया फीचर पेश किया है जिसमें यूजर्स Instagram के कैमरा ऐप में ही OnePlus 13 फोन का नाइट मोड इस्तेमाल कर सकेंगे। कम रोशनी में इंस्टाग्राम के कैमरा ऐप में खुद ही एक मून आइकन (moon icon) दिखाई देने लगता है। फोटो लेते समय फोन को कुछ पल होल्ड रखना होगा और फोटो प्रोसेस हो जाएगी। यह कम रोशनी में बेहतर रिजल्ट दे सकता है।
OnePlus 13 Mini फोन लॉन्च के नजदीक है। फोन को कंपनी मार्च में मार्केट में उतार सकती है। OnePlus 13 Mini में डुअल कैमरा सेटअप होगा। यह बार-शेप में होगा। मेन कैमरा 50MP का होगा जिसके साथ में 50MP का ही दूसरा कैमरा होगा। सेकंडरी कैमरा में कंपनी 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की संभावना है।
OnePlus 13 के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.405 अपडेट रोल आउट होना शुरू हो गया है। अपडेट शुरू में IN, GLO, NA और EU रीजन में उपलब्ध हो रहा है। अपडेट अलग-अलग बैच में पेश हो रहा है। यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के लिए यह पहले उपलब्ध होगा और अगले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर रोलआउट होने की उम्मीद है। यह कैमरा अपडेट, कनेक्टिविटी सुधार, सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन प्रदान करता है।
Oppo Find N5 के लॉन्च से पहले लाइव इमेज लीक हो गई है। इसकी कैमरा सेंसर प्लेसमेंट वैसी ही कही जा सकती है जैसी कि OnePlus 13 में दी गई है। कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में दिया गया है। वहीं ऊपरी राइट कॉर्नर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को जगह दी गई है। इसमें IPX8 रेटिंग देखने को मिलेगी। फोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 13 सीरीज में एक नया मेंबर भी देखने को मिल सकता है जो कि OnePlus 13 Mini के नाम से लॉन्च हो सकता है। लीक के मुताबिक, फोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप आ सकता है। OnePlus 13 Mini में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी आ सकता है।
वनप्लस एक कॉम्पैक्ट साइज के फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है। फोन का नाम तो सामने नहीं आया है, पर वह OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T हो सकता है। इससे पहले भी रिपोर्ट्स में आया था कि वनप्लस एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है। अफवाहें थीं कि वह Ace 5 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। नए लीक में कहा गया है कि वनप्लस की ‘रहस्यमयी’ डिवाइस उसकी नंबर सीरीज का हिस्सा हो सकती है।
वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज ‘OnePlus 13’ सीरीज को 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। दो नई डिवाइस OnePlus 13 और OnePlus 13R पेश होंगी। इन फोन्स के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी तक सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे। अब एमेजॉन इंडिया (Amazon) ने OnePlus 13R को लेकर अहम जानकारियां अपने लिस्टिंग पेज में शेयर की हैं। इससे पता चलता है कि OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट (Snapdragon 8 Gen 3) की ताकत होगी।
OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R और OnePlus Watch 3 ग्लोबल मार्केट समेत भारत में 7 जनवरी को कथित तौर पर लॉन्च होने वाले हैं। OnePlus 13R को OnePlus Ace 5 का रीब्रांड कहा जा रहा है। लॉन्च होने से पहले OnePlus का आगामी फोन CPH2691 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर नजर आया है, जो कि OnePlus 13R का भारतीय वेरिएंट हो सकता है। फोन ने सिंगल कोर में 2,189 स्कोर और मल्टी-कोर में 6,613 स्कोर हासिल किया है।
OnePlus 13 अब इंडिया में लॉन्च होने वाला है। चीनी कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप का लैंडिंग पेज पहले ही एमेजॉन इंडिया पर लाइव हो चुका है। इससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चलता है। चाइनीज वेरिएंट से उलट भारत में आने वाला वनप्लस 13 रन करेगा एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर। फोन में कई एआई फीचर्स जैसे- एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन इरेजर और एआई नोट्स की सुविधा मिलने वाली है।
OnePlus ग्लोबल स्तर पर OnePlus 13 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। OnePlus की अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर OnePlus 13 के लिए एक अलग से माइक्रोसाइट लाइव हुई है, जिससे आगामी स्मार्टफोन की झलक मिलती है। OnePlus 13 का ग्लोबल वेरिएंट तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन जैसे कि मिडनाइट ओशन, ब्लैक एक्लिप्स और आर्कटिक डॉन में उपलब्ध होगा। आगामी फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आएगा।
OnePlus 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में मैक्रो क्लोज-अप फंक्शन शामिल किया जा रहा है। सिस्टम अपडेट के जरिए शामिल किया गया नया फीचर यूजर्स को आसानी से ज्यादा क्लोज-अप शॉट्स कैप्चर करने में मदद करता है। पहले से ही प्रभावशाली OnePlus 13 का कैमरा सिस्टम अपडेट के जरिए और भी ज्यादा दमदार हो रहा है। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-808 फ्लैगशिप प्राइमरी कैमरा है।
OnePlus ने कुछ दिनों पहले OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ अपने लेटेस्ट मैग्नेटिक पावर बैंक (magnetic power bank) को लॉन्च किया था। यह अब खरीदारी के लिए चीन में उपलब्ध हो गया है। कंपनी का कहना है कि यह इतना थिन है कि आराम से वॉलेट में आ जाएगा। इसका वजन 120 ग्राम है और बिल्ड क्वॉलिटी को दमदार बनाने के लिए एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसकी कैपिसिटी 5 हजार एमएएच है।
Redmi K80 सीरीज को चीन में जल्द लॉन्च किया जाना है। सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ एक Pro मॉडल भी होगा। हाल ही में Redmi के एक सीनियर ऑफिशियल ने Redmi K80 Pro के AnTuTu स्कोर का खुलासा किया और साथ ही इसकी कीमत का इशारा भी दिया। फोन को 3 मिलियन का स्कोर मिला है। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत OnePlus 13 से कम होगी और स्पेसिफिकेशन्स iQOO 13 से बेहतर होंगे।