OnePlus ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad 3 की कीमत का खुलासा कर दिया है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Pad 3 में 13 मेगापिक्सल कैमरा है।
OnePlus ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad 3 की कीमत का खुलासा कर दिया है। वहीं इसकी बिक्री 5 सितंबर से शुरू होगी। OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको OnePlus Pad 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Pad 3 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। यह टैबलेट फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह टैबलेट बिक्री के लिए OnePlus की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है। इस टैबलेट की बिक्री 5 सितंबर को 12 बजे से शुरू होगी। बैंक ऑफर के साथ यह टैबलेट 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आएगा। लिमिटेड पीरियड के लिए इस टैबलेट के साथ फ्री स्टाइलो और केस मिलेगा।
OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3392×2400 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है जो कि Adreno 830 से लैस है। इस टैबलेट में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह मॉडल Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 कस्टम स्किन पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad 3 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 8 स्पीकर सेटअप है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी 3.2 पोर्ट शामिल हैं। इस टैबलेट की लंबाई 289.61 मिमी, चौड़ाई 209.66 मिमी, मोटाई 5.97 मिमी और वजन 675 ग्राम है। इस टैबलेट में 12GB LPDDR5x/16GB LPDDR5T रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन