OnePlus 15 को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus 14 नाम को दरकिनार करते हुए इस साल कंपनी ने OnePlus 13 के बाद सीधा OnePlus 15 को लॉन्च किया है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) है
OnePlus 15 को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus 14 नाम को दरकिनार करते हुए इस साल कंपनी ने OnePlus 13 के बाद सीधा OnePlus 15 को लॉन्च किया है। बदलाव केवल नाम में ही नहीं, डिजाइन में भी है। पुराने सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल से कंपनी ने सीधा चौकोर कैमरा मॉड्यूल पर छलांग लगाई है। नए कलर ऑप्शन को भी पेश किया गया है और स्पेसिफिकेशन्स में कई बड़े अपग्रेड्स शामिल किए गए हैं। नया OnePlus 15 हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, फ्लैगशिप Qualcomm चिपसेट और बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आता है। OnePlus का कहना है कि इस साल का फ्लैगशिप न केवल जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा, बल्कि लंबे समय का बैकअप भी देने वाला है।
OnePlus 15 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (करीब 50,000 रुपये) है, जो इसके बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 53,100 रुपये), 12GB +512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 57,000 रुपये) और 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 4,899 (लगभग 60,600 रुपये) है। टॉप-एंड वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसका प्राइस CNY 5,399 (करीब 66,700 रुपये) रखा गया है।
OnePlus 15 को बिल्कुल नए Sand Dune कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है। इसके अलावा, Absolutely Black और Matt Purple (दोनों अनुवादित नाम) कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे। फोन की सेल चीन में 28 अक्टूबर से शुरू होगी।
जैसा कि हमने बताया, OnePlus 13 की तुलना में OnePlus 15 का कैमरा मॉड्यूल डिजाइन बिल्कुल बदल दिया गया है। इस साल कंपनी ने छोटे चौकोर मॉड्यूल के अंदर तीन कैमरे फिट किए हैं। OnePlus 15 में 6.78 इंच का FHD+ (1,272x2,772 पिक्सल्स) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 1 से 165Hz रिफ्रेश रेट के बीच स्विच हो सकता है और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह BOE का Flexible Oriental OLED पैनल है, जो 330Hz टच सैंपलिंग रेट, Dolby Vision और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है।
OnePlus 15 में Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है, जिसके साथ Android 840 GPU, 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज जुड़ा है। फोन Android 16-बेस्ड Color OS 16 पर चलता है। इस साल गेमिंग पर खास फोकस रखा गया है। फोन में नया Ice River वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इसमें कुछ गेम्स के लिए 165 fps सपोर्ट शामिल किया गया है।
OnePlus 15 में f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP का 1/1.4" मेन रियर कैमरा है। सेटअप में अन्य कैमरों में एक f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्टेड 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक f/2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वनप्लस 15 में भी Hasselblad-ट्यून्ड सिस्टम है, जो 8K रिजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। वहीं, फोन में फ्रंट में f/2.4 अपर्चर से लैस 32MP शूटर है।
OnePlus 15 की एक अन्य खासियत इसकी बड़ी बैटरी है। फोन 7300mAh बैटरी के साथ आता है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग, 10W रिवर्स वायरलेस और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें मैग्नेट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। OnePlus का कहना है कि फोन 13 मिनट में 5,000mAh बैटरी चार्ज कर सकता है और 5 मिनट की चार्जिंग में इसमें 6 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिल सकता है।
फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, IR Blaster, NFC और स्टीरियो स्पीकर्स आदि मिलते हैं। डुअल बैंड या ट्राई बैंड Wi-Fi के साथ इसमें Bluetooth 5.4, GPS, BDS, GALILEO, QZSS (L1+L5) और NavIC सपोर्ट मिलता है। डिवाइस को IP68 + IP69 रेटिंग मिली है। इसका माप 161.42x76.67x8.10 mm और वजन 211 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!