OnePlus ने भारत में अपना नया किफायती टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus Pad Lite में 11 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है।
OnePlus ने भारतीय बाजार में अपना नया किफायती टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 11 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। Pad Lite में 9340mAh की बैटरी है जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसमें MediaTek Helio G100 प्रोसेसर दिया गया है। यह टैबलेट एलटीई और वाई-फाई दोनों का सपोर्ट करता है। आइए OnePlus Pad Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Pad Lite के 6GB+128GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB LTE मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। 2 हजार रुपये स्पेशल लॉन्च ऑफर और 1 हजार रुपये डिस्काउंट कीमत 12,999 और 14,999 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा चुनिंदा बैंक से 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। Pad Lite बिक्री के लिए OnePlus की आधिकारिक साइट, OnePlus स्टोर ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य रिटेल पार्टनर्स पर 1 अगस्त 12 बजे से उपलब्ध होगा।
OnePlus Pad Lite में 11 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920x1,200 पिक्सल्स, 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए TÜV Rheinland का फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिला है। इस टैबलेट में MediaTek Helio G100 6nm प्रोसेसर के साथ Arm Mali-G57 MC2 दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0.1 पर काम करता है। इस टैबलेट में 6GB/8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pad Lite के रियर में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फेशियल रिकोग्निशन फीचर दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस टैबलेट की लंबाई 254.91 मिमी, चौड़ाई 166.46 मिमी, मोटाई 7.39 मिमी और वजन लगभग 530 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G LTE (ऑप्शनल), वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। इस टैबलेट में 9340mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
OnePlus Pad Lite के 6GB+128GB वाई-फाई मॉडल की कीमत 15,999 रुपये और 8GB+128GB LTE मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है।
OnePlus Pad Lite में MediaTek Helio G100 6nm प्रोसेसर के साथ Arm Mali-G57 MC2 दिया गया है।
OnePlus Pad Lite में 11 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है।
OnePlus Pad Lite में 9340mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन