OnePlus ने OnePlus AI पेश कर दिया है जिसकी शुरुआत वनप्लस डिवाइस में पर्सनलाइज एआई अनुभव प्रदान करने के लिए हुई है। आगामी OnePlus 13s भारत में 5 जून को लॉन्च होने वाला है, जिसमें ये एआई बेस्ड फीचर्स होंगे, जिससे प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और सिक्योरिटी बेहतर होती है। यहां हम आपको वनप्लस के एआई फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus AI: प्लस माइंड और माइंड स्पेस
OnePlus के
अनुसार, नई प्लस की अलर्ट स्लाइडर के अपग्रेड के तौर पर दी गई है, जिसे अब एआई बेस्ड फंक्शन तक क्विक एक्सेस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। की (कुंजी) को कई टास्क के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है, जिसमें एआई प्लस माइंड को एक्टिव करना शामिल है, जो तुरंत स्क्रीन पर जरूरी जानकारी को सेव कर सकता है, कैटेगराइज्ड कर सकता है और सर्च कर सकता है। एक सिंपल प्रेस या थ्री-फिंगर स्वाइप के साथ यह जरूरी कंटेंट को एक अलग माइंड स्पेस में एकत्रित करता है, जिसमें ईवेंट डिटेल, शेड्यूल या नोट्स आदि शामिल है। एक रेगुलर स्क्रीनशॉट से अलग एआई प्लस माइंड जरूरी डाटा निकालने के लिए एनालेसेज का उपयोग करता है, जैसे कि कैलेंडर में ऑटोमैटिक एक ईवेंट ऐड करना शामिल है।
यह फीचर नेचुरल लेंग्वेज सपोर्ट के साथ भी आता है, जिससे यूजर्स अपने सेव किए गए कंटेंट को आसानी से पा सकते हैं। साल के आखिर तक AI प्लस माइंड में सेव किए गए कंटेंट को ऑटोमैटिक तौर पर कैटेगराइज्ड करने की सुविधा होगी। यह शुरुआत में OnePlus 13s पर उपलब्ध होगा और बाद में कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए अन्य OnePlus 13 सीरीज फोन में इस फीचर को रोल आउट करने का प्लान बना रही है। Gemini इंटीग्रेशन के साथ Google ऐप OnePlus के AI टूल के साथ आसान से काम करेंगे। वहीं प्राइवेट कंप्यूटिंग क्लाउड से सुनिश्चित होता है कि सभी निजी डाटा ऑन डिवाइस और एन्क्रिप्टेड क्लाउड प्रोसेसिंग के जरिए सुरक्षित रहे।
OnePlus यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए डिजाइन किए गए AI टूल की एक सीरीज पेश कर रहा है।
OnePlus AI Features
AI वॉयसस्क्राइब: यह ऐप के अंदर कॉल और मीटिंग को रिकॉर्ड, समराइज और ट्रांसलेट करता है।
AI कॉल असिस्टेंट: यह कॉल के दौरान ऑटोमैटिक कॉल समराइज और रीयल-टाइम ट्रांसलेट प्रदान करता है।
AI ट्रांसलेशन: यह आसान कम्युनिकेशन के लिए टेक्स्ट, लाइव वॉयस, कैमरा बेस्ड और स्क्रीन ट्रांसलेशन को एक ऐप में शामिल करता है।
AI सर्च: यह फाइल, सेटिंग्स, नोट्स और कैलेंडर में कन्वर्सेशनल नेचुरल लैंग्वेज क्वेरी का सपोर्ट करता है।
AI रीफ्रेम: यह सब्जेक्ट्स की पहचान करने और कई क्रिएटिव फ्रेमिंग ऑप्शन बनाने के लिए फोटो का एनालेसेज करता है।
AI बेस्ट फेस 2.0: यह फीचर 20 लोगों तक की बंद आंखों और एक्सप्रेशन को ठीक करके ग्रुप फोटो को ऑटोमैटिक तौर पर बेहतर बनाता है।