चाइनीज डिवाइसेज मेकर OnePlus ने मंगलवार को भारत में Buds 4 को लॉन्च किया है। ये TWS ईयरफोन डुअल ड्राइवर्स, डुअल DAC यूनिट और एडैप्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ हैं। OnePlus Buds 4 की केस के साथ बैटरी 45 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। इन ईयरफोन को OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 के साथ लॉन्च किया गया है।
OnePlus Buds 4 का भारत में प्राइस, उपलब्धताइन ईयरफोन का
प्राइस 5,999 रुपये का है। इनकी बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी। शुरुआती सेल के दौरान OnePlus Buds 4 पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसे Storm Grey और Zen Green कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इनकी बिक्री देश में OnePlus के ई-स्टोर, OnePlus Store App, ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart, Myntra और OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी।
OnePlus Buds 4 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्सइन ईयरफोन का सामान्य इन-ईयर डिजाइन है और इनमें सिलिकॉन ईयरटिप्स दिए गए हैं। इनमें 11 mm 30-लेयर सेरेमिक-मेटल वूफर्स और 6 mm फ्लैट ट्विस्टर्स डुअल DAC यूनिट के साथ हैं। ये Hi-Res वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन और OnePlus 3D ऑडियो के साथ हैं।
OnePlus का दावा है कि ये Golden Sound एक्सपीरिएंस देते हैं, जिसमें पर्सनलाइज्ड ऑडियो के लिए ईयरफोन ईयर कैनाल को ट्रैक करते हैं। ये 55 dB तक एडैप्टिव ANC को सपोर्ट करते हैं। OnePlus Buds 4 में एक ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है। इनके प्रत्येक ईयरबड में स्पष्ट कॉल्स के लिए थ्री-माइक AI सपोर्ट वाला कॉल नॉयस रिडक्शन सिस्टम दिया गया है।
OnePlus Buds 4 में डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, Bluetooth और LHDC ऑडियो कोडेक के लिए सपोर्ट है। Steady Connect टेक्नोलॉजी के लिए सपोर्ट के साथ ये ईयरफोन विशेषतौर पर आउटडोर में बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देते हैं। इनमें 47 ms तक अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ एक अलग गेमिंग मोड के लिए सपोर्ट भी है। OnePlus का दावा है कि इन ईयरफोन में 45 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है। इनके केस में 10 मिनट के चार्ज से 11 घंटे तक बैटरी चल सकती है। ये सिंगल चार्ज में बिना ANC के 11 घंटे तक चलते हैं। OnePlus Buds 4 के प्रत्येक ईयरफोन का भार लगभग 4.7 ग्राम का है। ये वॉल्यूम स्वाइप कंट्रोल की पेशकश करते हैं।