OnePlus Pad 2 Pro मार्केट में अगले हफ्ते दस्तक देने वाला है जब कंपनी इसे चीन में पेश करेगी। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में अधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है लेकिन इससे पहले यह चीन में Oppo स्टोर पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग में इस टैबलेट के बारे में कई मेन स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। टैबलेट दो रंगों में आएगा। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है और 12,140mAh की बैटरी दी जा सकती है।
OnePlus Pad 2 Pro RAM, Storage and Colourways (Expected)
OnePlus Pad 2 Pro को चीन में Oppo के ऑनलाइन स्टोर में
लिस्टेड देखा गया है। यह चार तरह के रैम-स्टोरेज कंफिग्रेशन में आ सकता है जिसमें 8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB, और टॉप वेरिएंट 16GB+512GB के साथ आ सकता है।
OnePlus Pad 2 Pro के कलर वेरिएंट्स भी यहां पर दिखाई दिए हैं. यह टैबलेट Deep Sea Blue और Ice Silver कलर्स में आ सकता है। देखने में टैबलेट आकर्षक लग रहा है। यह
Oppo Pad 4 Pro के जैसा नजर आता है जिसे कंपनी ने चीन में हाल ही में लॉन्च किया था।
OnePlus Pad 2 Pro के लिए कयास है कि टैबलेट में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट आ सकता है। जिसके साथ में 16GB रैम दी जा सकती है। कंपनी इस टैबलेट में 12,140mAh की बैटरी दे सकती है। टैबलेट में 67W SuperVOOC चार्जिंग दी जा सकती है।
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus Pad 2 Pro में 13.2-inch (2,400×3,392 pixels) LCD डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। रियर में यह 13MP कैमरा और फ्रंट में 8MP कैमरा से लैस हो सकता है। लिस्टिंग के अनुसार टैबलेट चीन में 15 मई को लॉन्च होने वाला है। भारत में यह आएगा या नहीं अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में भी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।