Nothing Phone 3a vs Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: किस स्मार्टफोन में कितना दम?
Nothing ने 2025 में अपने स्मार्टफोन लाइनअप को तीन स्तरों पर फैला रखा है। सबसे नया फोन Nothing Phone 3a Lite है, जो लाइट होने के बाद भी कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है। भारत में पहले से Nothing Phone 3a और CMF सब-ब्रांड से Phone 2 Pro मौजूद हैं। अगर आप सोच रहे हो कि कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा, तो यह आर्टिकल उसी सवाल का जवाब है। नीचे हम तुलना करेंगे कि इन तीनों में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स में क्या समानताएं या अंतर हैं। साथ ही आथिर में इनकी कीमतों की तुलना भी की गई है।