Nothing अपने आगामी स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite पर काम कर रहा है, जिसका खुलासा इस महीने की शुरुआत में एक लीक से हुआ था।
Photo Credit: Nothing
Nothing Phone (3a) में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
Nothing अपने आगामी स्मार्टफोन Nothing Phone (3a) Lite पर काम कर रहा है, जिसका खुलासा इस महीने की शुरुआत में एक लीक से हुआ था। अब कंपनी का एक नया डिवाइस गीकबेंच पर नजर आया है, जिससे पता चला है कि Lite मॉडल जल्द ही आने वाला है। यानी कि इस लिस्टिंग से इसके आने की और ज्यादा पुष्टि हुई है। यहां हम आपको Nothing Phone (3a) Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
गीकबेंच लिस्टिंग पर नजर आए इस डिवाइस का मॉडल नंबर Nothing A001T है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है। वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। गीकबेंच पर Phone (3a) Lite ने सिंगल कोर टेस्ट में 1003 प्वाइंट और मल्टी कोर टेस्ट में 2925 प्वाइंट हासिल किए।
हालांकि, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 नाम Nothing Phone (2a) में उपयोग किए गए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो का अपग्रेड लग सकता है। 7300 वास्तव में 7200 के मुकाबले में थोड़ा कम पावरफुल है, लेकिन ज्यादा एफिशिएंट है। इसमें 2.5GHz पर 4x Cortex-A78 CPU सेटअप है, जबकि 7200 Pro में फास्ट Cortex-A715 कोर हैं। पिछली लीक के अनुसार, यह स्मार्टफोन सिर्फ 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरिएंट में लॉन्च होगा।
Nothing Phone (3a) में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 4nm प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड नथिंग ओएस 3.1 पर काम करता है। Phone 3a में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप के मामले में Phone 3a के रियर में f/1.88 अपर्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Phone 3a में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Starlink सैटेलाइट इंटनेट सर्विस का इंडिया लॉन्च बेहद नजदीक! टेस्टिंग शुरू, इन शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन
Garmin Venu X1 स्मार्टवॉच लॉन्च, 2 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 8 दिन तक चलती है बैटरी, जानें कीमत
OnePlus Ace 6 में मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
Poco F8 Ultra में होगी 16GB रैम के साथ धांसू 6500mAh बैटरी! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन लीक