पिछले महीने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किए गए Nothing Phone 3a Lite में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7300 Pro का इस्तेमाल किया गया है
इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है
स्मार्टफोन मार्केट में कुछ वर्ष पहले बिजनेस शुरू करने वाली Nothing का नया स्मार्टफोन देश में इस महीने लॉन्च किया जाएगा। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले Nothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशंस इसके इंटरनेशनल मॉडल के समान हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4 nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Nothing ने बताया है कि Nothing Phone 3a Lite को 27 नवंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इसे चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 8 GB + 256 GB के वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन में व्हाइट और ब्लैक कलर्स के विकल्प हैं।
Nothing Phone 3a Lite के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,392 पिक्सल्स) फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 1,000 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। Nothing Phone 3a Lite में प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7300 Pro का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 2 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन Nothing Phone 3a सीरीज में शामिल होगा।
Nothing Phone 3a Lite के रियर में Glyph Light नोटिफिकेशन इंडिकेटर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5 W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर दिया गया है। पिछले महीने के अंत में Nothing Phone 3a Lite को अमेरिका और यूरोप में पेश किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Samsung के ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन की अमेरिका में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द हो सकता है लॉन्च
UBON ने लॉन्च किया 20W पार्टी स्पीकर, जो फुल चार्ज में चलेगा 20 घंटे! कीमत Rs 1,499