Nothing Phone 3a vs Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: किस स्मार्टफोन में कितना दम?
Nothing Phone 3a vs Phone 3a Lite vs CMF Phone 2 Pro: किस स्मार्टफोन में कितना दम?
तीनों ही Nothing फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। 3a Lite में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड सपोर्ट है, जबकि Phone 3a में केवल 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, CMF Phone 2 Pro में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2025 13:29 IST
Nothing Phone 3a Lite भारत में जल्द लॉन्च होगा
ख़ास बातें
Phone 3a में Snapdragon 7s Gen 3 चिप और 50W फास्ट चार्जिंग
CMF Phone 2 Pro मं मॉड्यूलर कैमरा लेंस और Dimensity 7300 Pro चिप
3a Lite एंट्री-लेवल ऑप्शन, जिसमें सिंपल डिस्प्ले और परफॉर्मेंस पर फोकस
विज्ञापन
Nothing ने 2025 में अपने स्मार्टफोन लाइनअप को तीन स्तरों पर फैला रखा है। सबसे नया फोन Nothing Phone 3a Lite है, जो लाइट होने के बाद भी कुछ अच्छे स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है। भारत में पहले से Nothing Phone 3a और CMF सब-ब्रांड से Phone 2 Pro मौजूद हैं। अगर आप सोच रहे हो कि कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा, तो यह आर्टिकल उसी सवाल का जवाब है। नीचे हम तुलना करेंगे कि इन तीनों में डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और बाकी फीचर्स के मामले में क्या समानताएं या अंतर हैं। साथ ही आखिर में इनकी कीमतों की तुलना भी की गई है।
डिस्प्ले ओर रिजॉल्यूशन
Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच का Full-HD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक के Adaptive Refresh Rate को सपोर्ट करता है। फोन का पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है और इसमें 1.07 बिलियन कलर्स के साथ 2160Hz PWM डिमिंग दी गई है।
वहीं, Nothing Phone 3a में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2392 पिक्सल, 30-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
जबकि CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2392 पिक्सल, 120Hz तक अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM फ्रीक्वेंसी, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल है।
परफॉर्मेंस
Nothing Phone 3a Lite में MediaTek Dimensity 7300 Pro (4nm) चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। एक्सपेंशन के लिए 2TB तक का MicroSD स्लॉट भी है।
Nothing Phone 3a में Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।
जबकि CMF Phone 2 Pro में भी Phone 3a Lite के समान MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है। तीनों ही फोन LPDD4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप
Nothing Phone 3a Lite में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया है जिसमें OIS और EIS दोनों का सपोर्ट है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक तीसरा सेंसर है जिसके बारे में कंपनी ने फिलहाल डीटेल शेयर नहीं की है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Nothing Phone 3a के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2x ऑप्टिकल और 30x डिजिटल जूम सपोर्टेड टेलीफोटो लेंस है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
जबकि CMF Phone 2 Pro के रियर में EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी बैकअप
तीनों ही फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। 3a Lite में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड सपोर्ट है, जबकि Phone 3a में केवल 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, CMF Phone 2 Pro में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।
अन्य सभी फीचर्स
तीनों फोन डुअल बैंड Wi-Fi, GPS, GLONASS, USB Type-C पोर्ट और NFC के साथ आते हैं, लेकिन Bluetooth वर्जन अलग-अलग हैं। Phone 3a Lite में BT वर्जन 5.3. Phone 3a में BT वर्जन 5.4 और Phone 2 Pro में BT वर्जन 5.3 है। तीनों ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Panda Glass स्क्रीन प्रोटेक्शन से लैस आते हैं। तीनों में स्टोरेज MicroSD कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। Nothing Phone 3a Lite और CMF Phoe 2 Pro में IP54 रेटेड बिल्ड मिलता है, जबकि Nothing Phone 3a को IP64 रेटिंग प्राप्त है। Nothing Phone 2 Pro तीन LED वाले Glyph लाइटिंग के साथ आता है, जबकि 3a Lite में सिंगल LED नोटिफिकेशन Glyph मिलता है। CMF Phoen 2 Pro में इसके बजाय यूडर-रिप्लेसेबल बैक कवर ऑप्शन मिलता है।
कीमत
Nothing Phone 3a Lite को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। इसकी ग्लोबल कीमत की बात करें, तो 3a Lite की शुरुआती कीमत EUR 249 (लगभग 25,600 रुपये) रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, इसका 256GB वेरिएंट EUR 279 (लगभग 28,700 रुपये) का है। यूके में इसकी कीमत GBP 249 से शुरू होती है।
Nothing Phone 3a के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की वर्तमान में कीमत 24,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
जबकि CMF Phone 2 Pro के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 20,999 रुपये है।
Nothing Phone 3a Lite बनाम CMF by Nothing Phone 2 Pro बनाम Nothing Phone 3a
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी