Huawei ने लॉन्च किए 33 घंटे तक के बैटरी बैकअप वाले FreeBuds Pro 4 TWS ईयरबड्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Huawei ने चीन में एक इवेंट में टैबलेट, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच के साथ नए FreeBuds Pro 4 TWS ईयरबड्स पेश किए हैं। ये HarmonyOS NEXT के साथ कंपनी का पहला TWS प्रोडक्ट है। इसमें Kirin A2 चिप मिलता है। TWS ईयरबड्स में सुपर-सेंसिंग डुअल ड्राइवर मिलते हैं। Huawei FreeBuds Pro 4 को चीन में 1,499 CNY (करीब 17,500 रुपये) में पेश किया गया है। TWS ईयरबड्स ऑब्सिडियन ब्लैक, स्नो व्हाइट और स्प्रूस ग्रीन कलर में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं।