20GB रैम वाला फोन लॉन्च करेगी Huawei, ला रही धांसू Huawei Mate 80 सीरीज!
Huawei Mate 80 सीरीज को लेकर एक धमाकेदार खुलासा सामने आया है। सीरीज में कंपनी 20 जीबी रैम वाला फोन पेश कर सकती है। MyDrivers के अनुसार, सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। इनमें Huawei Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max, और Mate 80 RS Master Edition को शामिल किया जा सकता है। लीक के अनुसार, सीरीज में कंपनी का नया Kirin 9030 चिपसेट देखने को मिल सकता है।