Huawei ने जर्मनी में Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: Huawei
Huawei MatePad 12 X (2025) में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
Huawei ने जर्मनी में Huawei MatePad 12 X (2025) लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। इस टैबलेट में 12 इंच की 2.8K पेपरमैट डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। MatePad 12 X (2025) में हीट डिसिपेशन के लिए PCBA लेवल 3D डिस्पेंसिंग है। इस टैबलेट में 10,100mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Huawei MatePad 12 X (2025) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Huawei MatePad 12 X (2025) के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 66,000 रुपये) है। यह टैबलेट दो कलर्स जैसे कि ग्रीन और व्हाइट में उपलब्ध है।
Huawei MatePad 12 X (2025) में 12 इंच की 2.8K एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूश 1840x2800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और ब्राइटनेस लेवल 1,000 निट्स है। डिस्प्ले ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन से लैस है। यह एक पेपरमैट डिस्प्ले है, जो प्रकाश और धूप के प्रभाव को कम करता है। इस टैबलेट में 10,100mAh की बैटरी दी गई है जो कि 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट HarmonyOS 4.3 पर काम करता है। इसमें 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह टैबलेट ऑक्टा कोर Kirin T92B प्रोसेसर से लैस है। MatePad 12 X (2025) में सीबीए-लेवल 3डी डिस्पेंसिंग और बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 3डी वेपोर कूलिंग चैंबर है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Huawei टैबलेट के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। MatePad 12 X (2025) के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p रेजॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। यह टैबलेट 6 स्टीरियो स्पीकर से लैस है और वन-टच स्प्लिट-स्क्रीन फीचर का सपोर्ट करता है। यह Huawei M-Pencil Pro के साथ कंपेटिबल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान
सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्लड मून, सुपरमून ... 2026 में दिखेंगे अद्भुत नजारे!