iQOO Neo 10 Pro को मिला 32 लाख से ज्यादा का AnTuTu स्कोर, 29 नवंबर को हो रहा है लॉन्च
चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, वीबो पर एक आधिकारिक पोस्ट में iQOO ने अपने अपकमिंग Neo 10 Pro के AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट स्कोर को शेयर किया। कंपनी का दावा है कि उसके फोन को टेस्ट में 3,204,156 अंक हासिल हुए। बता दें कि 3.2 मिलियन सबसे अधिक Android स्कोर में आता है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि इसमें LPDDR5X Ultra (9600Mbps) रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी।