Microsoft में फिर छंटनी, इस विभाग से हुई 2.5 हजार कर्मचारियों की छुट्टी!
Microsoft ने 650 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने गेमिंग डिवीजन का ढांचा पुनर्स्थापित कर रही है। सिर्फ कॉर्पोरेट और सपोर्ट रोल इस छंटनी से प्रभावित होंगे। इस कदम से कंपनी के गेम स्टूडियो और बिजनेस यूनिट्स को सहारा मिलेगा। Activision Blizzard खरीदने के बाद कंपनी का गेमिंग रिवेन्यु बढ़ा है लेकिन Xbox के अन्य बिजनेस संघर्ष कर रहे हैं।