दुनिया का सबसे बड़ा
टेक मेला- कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो
(CES 2025) अगले महीने होगा। इस इवेंट में LG अपने लेटेस्ट OLED गेमिंग मॉनिटर्स UltraGear GX9 सीरीज को पेश करने की योजना बना रही है। लाइनअप में
45 इंच का OLED गेमिंग मॉनिटर भी शामिल है। यह कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुका है। कंपनी, LG के वेबओएस पर चलने वाले स्मार्ट गेमिंग मॉनिटर को भी लेकर आ रही है। एलजी की ओर से क्या कुछ नया है इस बार, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, UltraGear GX9 सीरीज की सबसे बड़ी खूबी है इनके कर्व्ड डिस्प्ले पैनल। मॉनिटर कैटिगरी में इतने मुड़े हुए मॉनिटर शायद ही आपने पहले देखे होंगे। दावा है कि इन पैनल्स पर गेमिंग के दौरान अलग ही मजा आएगा। ये हाई ब्राइटनैस डिलिवर करेंगे। इनमें वाइब्रैंट कलर्स के अलावा ब्लैक कलर भी एकदम गहरा नजर आएगा। इसके अलावा, नए एलजी मॉनिटर्स में लो ब्लू लाइट उत्सर्जन होगा, जिससे ये आंखों को भी ज्यादा थकाएंगे नहीं। मॉनिटर्स में एंटी ग्लेयर कोटिंग होगी, जिससे रोशनी वाली जगह में भी यह इस्तेमाल में लाए जा सकेंगे।
बात करें 45 इंच वाले गेमिंग मॉनिटर्स की, तो इसमें दो मॉडल- 45GX990A और 45GX950A शामिल हें। इनमें 5,120 x 2,160 पिक्सल रेजॉलूशन मिलता है। इस रेजॉलूशन वाले ये पहले ओलेड मॉनिटर हैं। दावा है कि 45 इंच स्क्रीन को भी यूजर अपने जरूरत के हिसाब से 39, 34 और 27 इंच में स्विच कर पाएंगे।
मॉडल नंबर 45GX950A वाला मॉनिटर दुनिया का पहला 45 इंच बेंडेबल 5K2K रेजॉलूशन गेमिंग मॉनिटर है। इसके बेजल इतने पतले हैं कि आपको पूरी स्क्रीन पर डिस्प्ले चमकता हुआ दिखेगा। दोनों मॉनिटर्स में डिस्प्लेपोर्ट 2.1, एचडीएमआई 2.1 की सुविधा है। ये लेटेस्ट ग्राफिक कार्ड के साथ भी काम कर सकते हैं। वर्चुअल रिफ्रेश रेट की सुविधा इनमें दी गई है।
इसके अलावा एलजी ने UltraGear 39GX90SA गेमिंग मॉनिटर तैयार किया है, जोकि स्मार्ट है। इसमें गेमिंग के अलावा कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। यह एलजी के वेबओएस पर चलता है और 39 इंच स्क्रीन साइज में आता है। webOS प्लेटफॉर्म होने से बिना पीसी या सेटऑप बॉक्स की मदद के इस पर स्ट्रीमिंग सर्विसेज जैसे-नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो को देखा जा सकेगा।
नए एलजी मॉनिटर्स को साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इनकी कीमत का खुलासा CES 2025 या फिर ग्लोबल इवेंट में किया जा सकता है।