PUBG और BGMI जैसे पॉपुलर मोबाइल गेम बनाने वाली Krafton ने भारतीय
गेमर्स के लिए नया रनर मोबाइल गेम ‘कुकी रन इंडिया'
(CookieRun India) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस गेम के लिए 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए हैं और यह
एंड्रॉयड और
आईओएस यूजर्स के लिए 11 दिसंबर 2024 से उपलब्ध होगा। यानी उस दिन से यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे।
कंपनी ने कहा है कि CookieRun India को विशेषरूप से भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर ‘कुकी रन' सीरीज के साथ-साथ लोकल और कल्चरल रूप से समृद्ध एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इस गेम में गुलाब-जामुन और काजू-कतली जैसी पॉपुलर भारतीय मिठाइयों से प्रेरित कुकी कैरेक्टर समेत कुछ अनूठे एलिमेंट्स डाले गए हैं। साथ ही इसमें स्थानीय इन-गेम इवेंट भी होंगे, जिनसे गेमर्स का एक्सपीरियंस शानदार होगा।
इस बारे में क्राफ्टन की हेड ऑफ पब्लिशिंग मीनू ली ने कहा कि उन्होंने यह गेम देवसिस्टर्स के साथ डेवलप किया है। ‘कुकी रन इंडिया' को डेवलप कर हम रोमांचित महसूस कर रहे हैं। इसे अब तक मिली प्रतिक्रिया ने भी हमें प्रोत्साहित किया है। इस गेम में खूबसूरती के साथ भारतीय एलीमेंट्स को शामिल किया गया है। इसे विशेष रूप से भारतीय गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे उन्हें अपनी पसंदीदा सीरीज के साथ नया एक्सपीरियंस मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि वह अगले साल 3 से 4 नए गेम लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है। आंकड़ों की बात करें तो क्राफ्टन इंडिया के बीजीएमआई को 20 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 2025 में क्राफ्टन इंडिया ने 3-4 नए टाइटल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है। इससे भारतीय गेमर्स को विविधता से भरपूर और इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस देने के कंपनी के मिशन को मजबूती मिलेगी। कंपनी का कहना है कि वह आने वाले वर्षों में भारतीय स्टार्टअप्स में 140 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश करेगी।