Garena Free Fire Max गेम में अगर आप भी कुछ अलग कर दिखाना चाहते हैं तो फ्री में ऐसा कर सकते हैं। गेम में आप बिना पैसे खर्च किए अपना इन्वेंट्री अपग्रेड कर सकते हैं, जिसके लिए Free Fire Max Redeem Codes जारी कर दिए गए हैं। गेमर्स के लिए आज सुनहरा मौका है क्योंकि ये रिडीम कोड कुछ ही समय के लिए जारी किए जाते हैं और लिमिटिड यूजर्स को ही उपलब्ध हो पाते हैं।
Garena ने भारत के प्लेयर्स के लिए नए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। ये कोड 100% वर्किंग हैं और इन रिडीम कोड्स में कंपनी प्लेयर्स को कई सारे आइटम्स फ्री में दे रही है। रिडीम कोड आपके कीमती डायमेंड्स को खर्च करने से बचा सकते हैं। अगर प्लेयर के पास एक्टिव रिडीम कोड्स हैं तो बिना डायमंड्स खर्च किए ही कई सारे आइटम्स मिल जाते हैं। Garena हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के लिए नए-नए रिडीम कोड्स जारी करता है जो कुछ घंटों के लिए ही एक्टिव रहते हैं। इसलिए अगर आप गेम को आसानी से जीतना चाहते हैं तो कोड्स को समय पर रिडीम करना होगा। आइए आपको आज के नए रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
Garena Free Fire Max की ओर से 26 अप्रैल यानी आज के रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं। आगे बढ़ने से पहले आप इन कोड्स को नोट कर लें। इन्हें आप आसानी से गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिडीम करवा सकते हैं।
Free Fire Max Redeem Codes 26 अप्रैल 2025 इस प्रकार हैं-FFNRWTQPFDZ9
FFSGT7KNFQ2X
GXFT7YNWTQSZ
FFYNC9V2FTNN
XF4SWKCH6KY4
FFDMNSW9KG2
FFNGY7PP2NWC
FFKSY7PQNWHG
FFSKTXVQF2NR
FFRSX4CYHLLQ
FPUS5XQ2TNZK
FFNFSXTPVQZ9
FVTCQK2MFNSK
NPTF2FWSPXN9
RDNAFV2KX2CQ
FF6WN9QSFTHX
FF4MTXQPFDZ9
क्या-क्या मिलेंगे ईनामआज के रिडीम कोड्स की मदद से यूजर्स निम्न ईनाम पा सकते हैं-
- Free Diamonds
- Legendary Gun Skins (AK, M1014, MP40)
- Premium Outfits, Bundles
- Rare Characters, Emotes
- Loot Boxes, Backpacks, Pet Skins आदि
ऐसे करें कोड रिडीमऊपर बताए गए रिडीम कोड्स से प्लेयर कई सारे ईनाम पा सकता है। नोट कर लें कि ये कोड पहले 500 प्लेयर्स के लिए वैध होते हैं। इसलिए जल्द से जल्द इनको रिडीम कर लें। तरीका हम यहां पर बता रहे हैं-
कोड रिडीम करने के लिए आपको https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा और अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
टेक्स्ट बॉक्स में नए रिडीम कोड्स को पेस्ट कर दें।
यहां आपसे कोड रिडीम करने को लेकर कन्फर्मेशन मांगी जाएगी।
कन्फर्मेशन के साथ ही आपके अकाउंट में इनके ईनाम पहुंच जाएंगे।