OnePlus के नए स्मार्टफोन को लेकर लीक सामने आया है, जिसमें Dimensity 9500 चिपसेट, 165Hz डिस्प्ले और बड़ी बैटरी की बात कही जा रही है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus जल्द एक बिल्कुल नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसे लेकर पहला लीक सामने आ गया है। हाल ही में चीन में Turbo 6 और Turbo 6V को लॉन्च किया गया और अब एक पॉपुलर टिप्सटर का कहना है कि OnePlus एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत 9000mAh की बड़ी बैटरी और दमदार चिपसेट होगा। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस पावर यूजर्स और गेमिंग फोकस्ड ऑडियंस को टारगेट करेगा, जिसमें फ्लैगशिप लेवल हार्डवेयर और नया कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।
यह जानकारी Weibo पर मशहूर टिप्स्टर Digital Chat Station की पोस्ट के जरिए सामने आई है। टिप्स्टर के मुताबिक, OnePlus का यह अपकमिंग स्मार्टफोन MediaTek के फ्लैगशिप Dimensity 9500 चिपसेट से लैस होगा। पोस्ट में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस OnePlus Ace 6 Ultra हो सकता है, जिसे कंपनी चीन में पेश कर सकती है।
लीक में बताया गया है कि इस कथित OnePlus फोन के प्रोटोटाइप में 6.78-इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला LTPS फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है, जो OnePlus के हालिया फ्लैगशिप और Turbo 6 सीरीज के बराबर बताया जा रहा है। डिजाइन की बात करें तो फोन में बड़े राउंडेड कॉर्नर्स और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
टिप्स्टर का दावा है कि OnePlus इसमें कस्टम परफॉर्मेंस ट्यूनिंग के साथ एक्टिव कूलिंग फैन भी दे सकती है, जिससे लंबे समय तक हैवी यूज या गेमिंग के दौरान थर्मल मैनेजमेंट बेहतर रहेगा। इसी वजह से इसे एक गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है। बैटरी को लेकर भी बड़े दावे सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus इस फोन को 8,000mAh क्लास बैटरी के साथ टेस्ट कर रही है, जबकि इंटरनली कंपनी इसे और बड़ी, करीब 9,000mAh क्लास बैटरी के साथ लाने पर भी विचार कर सकती है
हाल ही में लॉन्च हुई Turbo 6 सीरीज की खासियत भी 9000mAh बैटरी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि OnePlus बैटरी लाइफ को लेकर गंभीर है और आने वाले डिवाइसेज को बड़ी बैटरी से लैस करने की प्लानिंग कर रही है। इसके अलावा, हालिया लॉन्च को देखा जाए, तो कंपनी का फोकस गेमिंग पर भी खासा दिखाई दे रहा है, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के साथ-साथ एडवांस्ड वेपर कूलिंग सिस्टम को शामिल किया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Oppo Reno 15 Pro Mini नए खूबसूरत कलर में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल कैमरा, 6200mAh है बैटरी
फोन से पतला पावर बैंक! Xiaomi के नए UltraThin Magnetic Power Bank में वायरलेस चार्जिंग भी, जानें कीमत
7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 16 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
डेटिंग ऐप्स यूजर सावाधान, इन पॉपुलर प्लेटफॉर्म का डेटा हुआ हैक, आपकी डिटेल्स खतरे में!