PlayStation India Holiday Sale 2025 में PS5 एक्सेसरीज और गेम्स पर भारी छूट मिल रही है।
Photo Credit: Sony
PlayStation इंडिया ने Holiday Sale 2025 का ऐलान कर दिया है, जिसमें PS5 एक्सेसरीज और चुनिंदा PS5 व PS4 गेम्स पर भारी छूट दी जा रही है। यह सेल 23 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक चलेगी। कंपनी के मुताबिक, यह ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनल्स पर उपलब्ध होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा गेमर्स इसका फायदा उठा सकें। PlayStation India की यह साल के अंत की सेल उन यूजर्स को टारगेट करती है जो PS5 एक्सेसरीज अपग्रेड करना चाहते हैं या पॉपुलर गेम टाइटल्स को कम कीमत में खरीदने का प्लान बना रहे हैं।
सेल के दौरान Amazon, Flipkart, Blinkit और Zepto जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ Croma, Reliance Digital, Vijay Sales, Sony Center और अन्य ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स से भी डील्स का फायदा लिया जा सकेगा। नीचे हम सभी बड़े डील्स की जानकारी दे रहे हैं।
PlayStation India के मुताबिक, सभी ऑफर्स स्टॉक रहने तक वैलिड रहेंगे और कीमतें रिटेलर के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती हैं। कंपनी ने गेमर्स को सलाह दी है कि वे खरीदारी से पहले संबंधित प्लेटफॉर्म या स्टोर पर ऑफर डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!