चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Hot 60 5G+ जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स और कलर्स के विकल्पों की जानकारी दी है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाला एक अलग गेमिंग मोड दिया जाएगा। यह पिछले वर्ष सितंबर में पेश किए गए Hot 50 5G की जगह लेगा।
Infinix ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक
पोस्ट में बताया है कि Hot 60 5G+ को 11 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस
स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। Hot 60 5G+ को Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट दिया जाएगा। इसमें 12 GB तक LPDDR5x RAM और गेमिंग के लिए 90 fps तक सपोर्ट होगा। यह स्मार्टफोन HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी और एक अलग XBoost AI गेम मोड को सपोर्ट करेगा। इससे इमर्सिव साउंड, बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस और गेमप्ले के लिए इमेज स्टैबलाइजेशन मिलेगा।
Hot 60 5G+ में एक कस्टमाइज किया जा सकने वाला 'वन टैप AI बटन' मिलेगा। यह बटन डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस फंक्शंस पर कार्य करेगा। इसे 30 से अधिक एप्लिकेशंस के लिए कस्टमाइज किया सकेगा। इस बटन पर लॉन्ग-प्रेस से बिल्ट-इन AI असिस्टेंट, Folax को एक्टिवेट किया जा सकेगा। विभिन्न ऐप्स को शुरू करने के लिए यूजर्स की को कस्टमाइज कर सकेंगे। इसमें Google का Circle to Search फीचर भी मिलेगा।
हाल ही में Infinix ने Hot 60i को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया था। कंपनी की Hot 60 सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है। इसका डिजाइन Hot 50i के समान है। इसमें 6.78 इंच का LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। Hot 60i की 5,160 mAh की बैटरी 45 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डुअल-सिम वाले Hot 60i में 6.78 इंच का फुल HD+ (1,080 × 2,460 पिक्सल्स) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।