Mobile में सबसे महंगा पार्ट क्या होता है? कैमरा, स्टोरेज, रैम या चिपसेट, जानें
स्मार्टफोन की कीमत कई कॉम्पोनेंट्स पर निर्भर करती है, लेकिन सभी पार्ट्स की लागत एक जैसी नहीं होती। बैटरी और बेसिक कैमरा सिस्टम आमतौर पर सस्ते पड़ते हैं, जबकि रैम-स्टोरेज की कीमत मार्केट डिमांड के हिसाब से बदलती रहती है। असली खर्च शुरू होता है डिस्प्ले से, खासकर OLED, LTPO और हाई-रिफ्रेश रेट पैनलों में। हालांकि सबसे महंगा पार्ट ज्यादातर स्मार्टफोन्स में चिपसेट होता है। 3nm या 2nm जैसी एडवांस प्रोसेस वाले चिप्स फोन की कुल लागत में भारी योगदान देते हैं।