बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स वाले हैंडसेट्स के प्राइसेज में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है
हाल ही में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन मेमोरी चिप्स के प्राइसेज को 60 प्रतिशत तक बढ़ाया है
अगले कुछ महीनों में स्मार्टफोन्स को खरीदना महंगा हो सकता है। इसका कारण स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप जैसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की कॉस्ट बढ़ना है। बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स वाले हैंडसेट्स के प्राइसेज में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है।
AI फोकस्ड डेटा सेंटर्स बनाने के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ने से मेमोरी चिप्स की डिमांड बढ़ी है। Reuters की एक रिपोर्ट में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के प्रेसिडेंट. Lu Weibing के हवाले से बताया गया है कि सैमसंग जैसी मेमोरी चिप्स बनाने वाली कुछ बड़ी कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स के फैब्रिकेशन को घटाया है और डेटा सेंटर्स से जुड़े DDR चिप्स को बनाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इससे स्मार्टफोन्स के मेमोरी चिप्स की सप्लाई में कमी हो गई है और इन चिप्स के प्राइस बढ़ गए हैं। Weibing ने बताया, "अगले वर्ष यह दबाव अधिक हो सकता है। प्रोडक्ट के प्राइसेज में काफी बढ़ोतरी हो सकती है।"
हाल ही में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन मेमोरी चिप्स के प्राइसेज को 60 प्रतिशत तक बढ़ाया है। इस बढ़ोतरी का असर स्मार्टफोन्स के प्राइसेज पर भी दिखना शुरू हो गया है। हाल ही में लॉन्च की गई Oppo Find X9 सीरीज और OnePlus 15 के प्राइसेज इन स्मार्टफोन्स के पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा हैं। Oppo Find X9 का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये का है। कंपनी ने Find X8 को 69,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर पेश किया था। इसके अलावा OnePlus 15 का प्राइस भी पिछले वर्जन की तुलना में लगभग 3,000 रुपये बढ़ाया गया है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स में AI से जुड़े फीचर्स दिए हैं। हाल ही में देश में iQOO की यूनिट के CEO, Nipun Marya ने Gadgets 360 को बताया था कि अगर रॉ मैटीरियल की कॉस्ट ज्यादा होती है तो स्मार्टफोन्स के प्राइसेज बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा था कि अगर कॉस्ट में पांच से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होती तो इसका भार उठाया जा सकता था लेकिन इससे ज्यादा बढ़ोतरी होने पर ऐसा करना मुश्किल है। देश में पिछली तिमाही में अधिक फीचर्स वाले प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की डिमांड मजबूत रही है। इस बढ़ोतरी का बड़ा असर इन स्मार्टफोन्स पर पड़ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान
सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्लड मून, सुपरमून ... 2026 में दिखेंगे अद्भुत नजारे!
AI जॉब्स की मची होड़! OpenAI दे रही Rs 13.5 करोड़ का सैलरी पैकेज, Google को छोड़ा पीछे