पुरानी कार में भी बिना केबल के चलेगा Android Auto और CarPlay, Portronics ने लॉन्च किया Tune Plus
Portronics ने अपने नए स्मार्ट कार एडेप्टर Tune Plus को लॉन्च कर दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट वायरलेस कार एडेप्टर है जो आपकी कार के वायर्ड Apple CarPlay या Android Auto सिस्टम को पूरी तरह वायरलेस बना देता है। Portronics Tune Plus की कीमत 4,649 रुपये रखी गई है और यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है। यह डिवाइस Portronics.com, Amazon, Flipkart और देशभर के प्रमुख ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।