UltraProlink ने भारत में DriveLink लॉन्च किया है, जो wired Android Auto और CarPlay को वायरलेस बना देता है।
Photo Credit: UltraProlink
UltraProlink DriveLink वायर्ड Android Auto और CarPlay को वायरलेस बनाता है
UltraProlink ने भारत में DriveLink नाम का नया 2-in-1 वायरलेस कार अडैप्टर लॉन्च किया है। यह डिवाइस उन गाड़ियों के लिए पेश की गई है, जिनमें फैक्ट्री-इंस्टॉल्ड वायर्ड Android Auto या Apple CarPlay सपोर्ट मौजूद है। UltraProlink DriveLink का मकसद हर बार केबल लगाने की जरूरत को खत्म करना है, ताकि कार स्टार्ट होते ही स्मार्टफोन वायरलेस तरीके से इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट हो सके।
UltraProlink DriveLink की भारत में कीमत Rs. 2,999 रखी गई है। यह अडैप्टर UltraProlink की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट सिर्फ उन्हीं गाड़ियों के साथ काम करेगा, जिनमें पहले से OEM wired Android Auto या CarPlay सपोर्ट मौजूद है, इसलिए इस्तेमाल से पहले कम्पैटिबिलिटी चेक करना जरूरी होगा।
फीचर्स की बात करें तो DriveLink गाड़ी के USB पोर्ट में प्लग होता है और स्मार्टफोन के साथ एक बार Bluetooth के जरिए पेयर किया जाता है। शुरुआती सेटअप के बाद यह अडैप्टर हर बार कार ऑन होने पर अपने आप कनेक्ट हो जाता है, इसके लिए किसी अलग ऐप या मैन्युअल सेटअप की जरूरत नहीं होती। यूजर को सिर्फ फोन में Bluetooth और Wi-Fi ऑन रखना होता है।
डिजाइन के मामले में UltraProlink DriveLink को माइक्रो, थंब-ड्राइव साइज बॉडी में तैयार किया गया है, ताकि यह डैशबोर्ड पर जगह न घेरे। इसमें एक इन-बिल्ट LED इंडिकेटर दिया गया है, जो पावर, पेयरिंग और कनेक्शन स्टेटस की जानकारी देता है। यह अडैप्टर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है, जिससे एक ही कार को कई यूजर्स शेयर कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए DriveLink में Bluetooth 5.4 और 5.8GHz Wi-Fi का इस्तेमाल किया गया है। Apple CarPlay के लिए यह iOS 10 या उससे ऊपर के वर्जन को सपोर्ट करता है, जबकि Android Auto के लिए Android 11 या उससे ऊपर की जरूरत होगी। बॉक्स में USB-A से Type-C कन्वर्टर भी दिया गया है, जिससे अलग-अलग कार पोर्ट्स के साथ इसका इस्तेमाल किया जा सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में बिना केबल के चलेगा Android Auto, Apple CarPlay! जानें Ultraprolink के इस नए डिवाइस की कीमत
Vivo X200T vs Motorola Signature vs OnePlus 13s: 2026 में कौन सा फोन है बेस्ट?
मोबाइल टावर की जरूरत हो जाती खत्म, लेकिन Elon Musk के सपने पर भारत ने लगाया ब्रेक!