जीप इंडिया (Jeep India) ने भारत में अपनी लेटेस्ट कार Grand Cherokee लॉन्च कर दी है, जो 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 270 bhp की पावर और 400 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इसमें ऑटो, स्पोर्ट, स्नो, मड और सैंड मोड ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ सेलेक-टेरेन सिस्टम से लैस 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। SUV में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल टोन इंटीरियर मिलता है। इंटीरियर का सबसे बड़ा आकर्षण 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 10.1 इंच का सेंटर इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले है।
Jeep Grand Cherokee की भारत में कीमत 77.5 लाख रुपये से शुरू होती है। SUV को 50,000 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्री-बुक कर सकते हैं। नई जीप ग्रैंड चेरोकी का प्रोडक्शन महाराष्ट्र के रंजनगांव में होगा और डिलीवरी इस महीने के अंत (नवंबर 2022) से शुरू होने वाली है।
खासियतों की बात करते हुए सबसे पहले पावरट्रेन पर आते हैं।
Jeep Grand Cherokee में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में ऑटो, स्पोर्ट, स्नो, मड और सैंड मोड के साथ सेलेक-टेरेन सिस्टम से लैस 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Jeep SUV में लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल टोन इंटीरियर मिलता है। इंटीरियर में सबसे बड़ा आकर्षण कई सारी स्क्रीन हैं। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, Apple CarPlay/Android Auto के साथ 10.1 इंच का सेंटर इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम और पैसेंजर साइड प्राइवेसी फिल्टर के साथ एक 10.25 इंच का सेकंडरी डिस्प्ले मिलता है।
SUV में एक पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, रियर पैसेंजर के लिए 2 एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 4G कनेक्टिविटी, 19-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो साउंड सिस्टम आदि शामिल हैं। SUV में 33 कनेक्टेड फीचर्स जैसे व्हीकल मॉनिटरिंग, स्मार्टवॉच एक्सटेंशन, एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट, रिमोट व्हीकल मैनेजमेंट और 24 घंटे सर्वेलेंस भी शामिल है।