पिछले वर्ष एपल ने देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी की iPhone की शिपमेंट्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर लगभग 15.1 करोड़ यूनिट्स की रही हैं।
मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष पहली छमाही में एपल के स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
एपल का पहला फोल्डेबल iPhone अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की इसके बाद फोल्डेबल Macbook और iPad भी लाने की योजना है। एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की फोल्ड करने पर थिकनेस 9.2 mm और अनफोल्ड करने पर 4.6 mm की हो सकती है। इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn कर सकती है।
Apple अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर तलाश रही है। Samsung और Google जैसे दिग्गज इस वक्त फोल्डेबल फोन मार्केट को लीड कर रहे हैं। जल्द ही Apple भी इस प्रतिस्पर्धा में अपना पैर रखने जा रही है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि एपल अपने फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले सप्लायर जल्द ही चुन सकती है। एपल अपना क्लैमशैल फोल्डेबल फोन 2025 के भीतर ही मार्केट में उतार सकती है।
Apple अगले कुछ वर्षों में दो फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक 19-इंच स्क्रीन साइज में आ सकता है, जो डेस्कटॉप मॉनिटर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकता है। एक मॉडल छोटा होगा, जो फोल्डेबल आईफोन के रूप में काम कर सकता है, जिसमें कथित तौर पर iPhone 16 Pro Max की तुलना में बड़ी स्क्रीन होगी।
कंपनी कौ को फोल्डेबल डिवाइसेज के लिए हिंज मैकेनिज्म से जुड़ा एक पेटेंट मिला है। इस हिंज का इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा अन्य फोल्डेबल डिवाइसेज में भी किया जा सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में दक्षिण कोरिया की Samsung की सबसे अधिक हिस्सेदारी है।अमेरिका के पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की वेबसाइट पर पब्लिश किए गए एक डॉक्यूमेंट में एपल के नए हिंज डिजाइन के बारे में जानकारी उपलब्ध है।
Apple अपना पहला फोल्डेबल आईफोन 2026 की दूसरी तिमाही में पेश करने की तैयार कर रहा है। यंग के अनुसार, Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन में गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज जैसा एक बड़ा बुक स्टाइल फॉर्म फैक्टर मिलने की संभावना है। बड़े फॉर्म फैक्टर वाला एक फोल्डेबल iPhone Apple को अपने डिजाइन और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर तरीके से दिखाने की सुविधा देगा।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी की Galaxy Z Flip की तुलना इसके फीचर्स में कुछ कमी हो सकती है। हालांकि, इसमें सैमसंग की Galaxy S24 सीरीज के समान प्रोसेसर मिल सकता है। टिप्सटर @Jukanlosreve ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy Z Flip FE में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 2400 हो सकता है।
यह पिछले वर्ष पेश की गई Mate 60 सीरीज की जगह लेगी। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के डिजाइन और बैटरी के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस सीरीज में Huawei Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro+ और Mate 70 RS Ultimate Design शामिल हो सकते हैं। हाल ही में Huawei ने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था।
यह हार्डवेयर बेस्ड कीबोर्ड को बदल सकता है। यह Asus के Zenbook Duo OLED के समान होने की संभावना है। इसमें शेयर मॉड्यूल भी दिया जा सकता है जिससे कम फ्रीक्वेंसी वाल ऑडियो जेनरेट होगा। यह पहली बार नहीं है कि जब एपल के इस तरह का डिवाइस लाने का संकेत मिला है। पिछले कुछ वर्षों में ऑल-ग्लास डिस्प्ले वाले MacBook को लाने की रिपोर्ट दी जाती रही हैं। कंपनी को मिले नए पेटेंट से इस डिवाइस के डिवेलपमेंट के दावे को मजबूती मिली है।
स्मार्टफोन निर्माता ब्रांड सितंबर 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इस महीने Apple की iPhone 16 सीरीज नए फीचर्स के साथ दस्तक देगी। Motorola Razr 50 लॉन्च किया जाएगा जो कि एक किफायती फोल्डेबल फोन है। इस बीच Huawei स्मार्टफोन डिजाइन लिमिट को पार करते हुए ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा Redmi Note 14 सीरीज पेश होने की उम्मीद है।
, Apple इंटरनल तौर पर क्लैमशेल डिजाइन की टेस्टिंग कर रहा था। रिपोर्ट में नए iPhone के लिए Apple के दो साल के डेवलपमेंट साइकल के आधार पर 2026 तक लॉन्च का दावा किया गया है।