Apple Upcoming Products 2026: केवल iPhones नहीं, ऐप्पल लीग से हटकर लॉन्च करेगा कई नए गैजेट्स

Apple 2026 में स्मार्ट होम, फोल्डेबल फोन और AR जैसे नए सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। रिपोर्ट्स में Smart Home Hub, Foldable iPhone और सस्ता MacBook शामिल हैं।

Apple Upcoming Products 2026: केवल iPhones नहीं, ऐप्पल लीग से हटकर लॉन्च करेगा कई नए गैजेट्स

2026 में Apple स्मार्ट होम, फोल्डेबल फोन और AR सेगमेंट में एंट्री कर सकता है

ख़ास बातें
  • Apple 2025 में स्मार्ट होम और फोल्डेबल फोन पर दांव लगा सकता है
  • Foldable iPhone और AR Glasses को लेकर रिपोर्ट्स तेज
  • नया लो-कॉस्ट MacBook भी Apple की प्लानिंग में शामिल
विज्ञापन

Apple आने वाले साल में सिर्फ अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स को अपडेट करने तक सीमित नहीं रहने वाला है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो कंपनी 2026 में कई बिल्कुल नई कैटेगरी में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, जिनमें स्मार्ट होम, फोल्डेबल स्मार्टफोन और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे एरिया शामिल हैं। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो Apple यूजर्स के लिए डेली टेक यूसेज का तरीका काफी बदल सकता है। नीचे उन अपकमिंग Apple प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया है, जिनकी चर्चा इस समय सबसे ज्यादा हो रही है।

सस्ता MacBook!

कंप्यूटिंग सेगमेंट में Apple एक नया, लो-कॉस्ट MacBook लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैपटॉप iPhone 16 Pro में इस्तेमाल होने वाले A18 Pro चिप के एक वेरिएंट पर चल सकता है और MacBook Air से नीचे पोजिशन किया जा सकता है। इसमें 12.9 से 13 इंच का डिस्प्ले, 8GB RAM और लिमिटेड USB-C स्पीड मिलने की बात कही जा रही है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे M1 MacBook के करीब बताया जा रहा है, जिससे यह स्टूडेंट्स और डेली यूजर्स के लिए एंट्री-लेवल ऑप्शन बन सकता है।

Apple का पहला Foldable iPhone

सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर है। यह डिवाइस कथित तौर पर iPhone 18 Pro सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन बुक-स्टाइल फोल्ड डिजाइन के साथ आ सकता है, जिसमें 7.7 इंच की इनर स्क्रीन और 5.3 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इनर डिस्प्ले Samsung की ओर से सप्लाई की जा सकती है और इसमें क्रीज को काफी हद तक कम किया जाएगा। कुछ लीक्स में यह भी कहा गया है कि Face ID की जगह पावर बटन में Touch ID दिया जा सकता है। कीमत को लेकर अनुमान है कि यह Apple का अब तक का सबसे महंगा iPhone हो सकता है।

Apple का Smart Home Hub

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले प्रोडक्ट्स में Apple का स्मार्ट होम हब शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे पहले पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन Siri के अपग्रेड और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को लेकर इसे टाल दिया गया। इस डिवाइस में 6 से 7 इंच का स्क्वायर शेप डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह A18 चिप पर काम कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह हब स्मार्ट होम एक्सेसरीज को कंट्रोल करने, FaceTime कॉल्स करने और होम सिक्योरिटी से जुड़े फीचर्स को हैंडल करने में मदद करेगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इसे स्पीकर बेस पर रखने या दीवार पर माउंट करने का ऑप्शन मिल सकता है, जिससे यह मौजूदा HomePod लाइनअप से अलग होगा।

Face ID वाला Smart Doorbell

इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple एक Face ID सपोर्ट वाला स्मार्ट डोरबेल भी डेवलप कर रहा है। यह डिवाइस किसी कंपैटिबल स्मार्ट लॉक से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होकर फेस रिकग्निशन के जरिए एक्सेस दे सकता है।
हालांकि यह प्रोडक्ट अभी डेवलपमेंट फेज में बताया जा रहा है और इसका लॉन्च अगले साल हो सकता है, लेकिन इस साल इसे टीज या शोकेस किए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर फोकस के चलते इसमें एन्क्रिप्टेड वीडियो स्टोरेज और Secure Enclave जैसी टेक्नोलॉजी शामिल होने की बात कही जा रही है।

Apple AR Smart Glasses

Apple AR स्मार्ट ग्लासेस भी चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें इस साल अनाउंस किया जा सकता है, जबकि कंज्यूमर अवेलेबिलिटी थोड़ी बाद में हो सकती है। इन स्मार्ट ग्लासेस में स्पीकर्स, कैमरा, वॉइस कंट्रोल और कुछ हेल्थ से जुड़े फीचर्स मिलने की बात कही जा रही है। फुल इन-लेंस डिस्प्ले फिलहाल पहले वर्जन में न होकर, भविष्य के मॉडल में आने की संभावना जताई जा रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 Ultra में मिलेंगे 2 कलर्स के ऑप्शन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  2. Sony LinkBuds Clip लॉन्च, दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ लंबे समय तक चलेगी बैटरी
  3. कान में डाले बिना म्यूजिक और कॉलिंग! Sony ने लॉन्च किए नए Clip-On LinkBuds Clip, जानें कीमत
  4. Redmi Note 15 Pro 5G सीरीज अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी
  5. Apple Upcoming Products 2026: केवल iPhones नहीं, ऐप्पल लीग से हटकर लॉन्च करेगा कई नए गैजेट्स
  6. Republic Day Parade 2026: ट्रैफ‍िक, पार्किंग से लेकर पब्लिक मैनेजमेंट तक, इस तरह AI करेगा पुल‍िस की मदद
  7. Google Pay और Paytm की उड़ेगी नींद, Apple लेकर आ रहा अपनी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सर्विस
  8. पॉकेट में PC! एक ही मोबाइल में Android और Windows 11 दोनों, हर जगह साथ ले जाएं कंप्यूटर
  9. iOS 27 अपडेट: स्मार्ट AI Siri से लेकर परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस, जानें Apple क्या कुछ करेगा शामिल
  10. OpenAI के कर्मचारी ने कहा कि AI इंजीनियर और सेल्स टीम से पहले खा लेगा रिसर्चर की नौकरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »