Apple 2026 में स्मार्ट होम, फोल्डेबल फोन और AR जैसे नए सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। रिपोर्ट्स में Smart Home Hub, Foldable iPhone और सस्ता MacBook शामिल हैं।
2026 में Apple स्मार्ट होम, फोल्डेबल फोन और AR सेगमेंट में एंट्री कर सकता है
Apple आने वाले साल में सिर्फ अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स को अपडेट करने तक सीमित नहीं रहने वाला है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो कंपनी 2026 में कई बिल्कुल नई कैटेगरी में एंट्री करने की तैयारी कर रही है, जिनमें स्मार्ट होम, फोल्डेबल स्मार्टफोन और ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे एरिया शामिल हैं। अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो Apple यूजर्स के लिए डेली टेक यूसेज का तरीका काफी बदल सकता है। नीचे उन अपकमिंग Apple प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया है, जिनकी चर्चा इस समय सबसे ज्यादा हो रही है।
कंप्यूटिंग सेगमेंट में Apple एक नया, लो-कॉस्ट MacBook लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैपटॉप iPhone 16 Pro में इस्तेमाल होने वाले A18 Pro चिप के एक वेरिएंट पर चल सकता है और MacBook Air से नीचे पोजिशन किया जा सकता है। इसमें 12.9 से 13 इंच का डिस्प्ले, 8GB RAM और लिमिटेड USB-C स्पीड मिलने की बात कही जा रही है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे M1 MacBook के करीब बताया जा रहा है, जिससे यह स्टूडेंट्स और डेली यूजर्स के लिए एंट्री-लेवल ऑप्शन बन सकता है।
सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर है। यह डिवाइस कथित तौर पर iPhone 18 Pro सीरीज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन बुक-स्टाइल फोल्ड डिजाइन के साथ आ सकता है, जिसमें 7.7 इंच की इनर स्क्रीन और 5.3 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है। कहा जा रहा है कि इनर डिस्प्ले Samsung की ओर से सप्लाई की जा सकती है और इसमें क्रीज को काफी हद तक कम किया जाएगा। कुछ लीक्स में यह भी कहा गया है कि Face ID की जगह पावर बटन में Touch ID दिया जा सकता है। कीमत को लेकर अनुमान है कि यह Apple का अब तक का सबसे महंगा iPhone हो सकता है।
सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले प्रोडक्ट्स में Apple का स्मार्ट होम हब शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे पहले पिछले साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन Siri के अपग्रेड और सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को लेकर इसे टाल दिया गया। इस डिवाइस में 6 से 7 इंच का स्क्वायर शेप डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह A18 चिप पर काम कर सकता है। कहा जा रहा है कि यह हब स्मार्ट होम एक्सेसरीज को कंट्रोल करने, FaceTime कॉल्स करने और होम सिक्योरिटी से जुड़े फीचर्स को हैंडल करने में मदद करेगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इसे स्पीकर बेस पर रखने या दीवार पर माउंट करने का ऑप्शन मिल सकता है, जिससे यह मौजूदा HomePod लाइनअप से अलग होगा।
इंटरनेट पर सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple एक Face ID सपोर्ट वाला स्मार्ट डोरबेल भी डेवलप कर रहा है। यह डिवाइस किसी कंपैटिबल स्मार्ट लॉक से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होकर फेस रिकग्निशन के जरिए एक्सेस दे सकता है।
हालांकि यह प्रोडक्ट अभी डेवलपमेंट फेज में बताया जा रहा है और इसका लॉन्च अगले साल हो सकता है, लेकिन इस साल इसे टीज या शोकेस किए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर फोकस के चलते इसमें एन्क्रिप्टेड वीडियो स्टोरेज और Secure Enclave जैसी टेक्नोलॉजी शामिल होने की बात कही जा रही है।
Apple AR स्मार्ट ग्लासेस भी चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हें इस साल अनाउंस किया जा सकता है, जबकि कंज्यूमर अवेलेबिलिटी थोड़ी बाद में हो सकती है। इन स्मार्ट ग्लासेस में स्पीकर्स, कैमरा, वॉइस कंट्रोल और कुछ हेल्थ से जुड़े फीचर्स मिलने की बात कही जा रही है। फुल इन-लेंस डिस्प्ले फिलहाल पहले वर्जन में न होकर, भविष्य के मॉडल में आने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Sony LinkBuds Clip लॉन्च, दमदार ऑडियो फीचर्स के साथ लंबे समय तक चलेगी बैटरी
कान में डाले बिना म्यूजिक और कॉलिंग! Sony ने लॉन्च किए नए Clip-On LinkBuds Clip, जानें कीमत
Apple Upcoming Products 2026: केवल iPhones नहीं, ऐप्पल लीग से हटकर लॉन्च करेगा कई नए गैजेट्स