असल में iPhone Fold की सबसे बड़ी चुनौती इसका हिंज है, जो पूरे डिजाइन का सेंटर पॉइंट है। फोल्डेबल फोन में हिंज को हजारों बार खुलने-बंद होने पर भी मजबूत रहना होता है और Apple इस हिस्से पर कोई समझौता नहीं करना चाहता।
Photo Credit: Gadgets 360
Apple का पहला फोल्डेबल iPhone, जिसे फिलहाल iPhone Fold कहा जा रहा है, अब 2027 में लॉन्च हो सकता है। पहले माना जा रहा था कि कंपनी इसे 2026 में पेश करेगी, लेकिन अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Apple को अभी भी इसके हिंज और डिजाइन से जुड़ी दिक्कतों को सुलझाना बाकी है। यानी जो लोग 2026 में iPhone का फोल्डेबल अवतार देखने की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें अब एक साल और इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह देरी इसलिए हो रही है ताकि डिवाइस को Apple के प्रीमियम स्टैंडर्ड्स के हिसाब से परफेक्ट बनाया जा सके।
दक्षिण कोरियाई वेबसाइट The Elec की रिपोर्ट बताती है कि जापान की इन्वेस्टमेंट फर्म Mizuho Securities ने अपने क्लाइंट को बताया है कि Apple अभी तक iPhone Fold का फाइनल डिजाइन और हिंज स्पेसिफिकेशन तय नहीं कर पाया है। कंपनी का कहना है कि “2026 की तीसरी तिमाही तक फोल्डेबल फोन का मास प्रोडक्शन करना आसान नहीं है, क्योंकि हिंज डिजाइन और फाइनल स्पेसिफिकेशन तय करने में अभी वक्त लगेगा।” यानी अगर Apple 2026 में इसे लॉन्च करने की कोशिश भी करता है तो प्रोडक्शन 5 से 7 मिलियन यूनिट्स तक कम रह सकता है।
असल में iPhone Fold की सबसे बड़ी चुनौती इसका हिंज है, जो पूरे डिजाइन का सेंटर पॉइंट है। फोल्डेबल फोन में हिंज को हजारों बार खुलने-बंद होने पर भी मजबूत रहना होता है और Apple इस हिस्से पर कोई समझौता नहीं करना चाहता। सैमसंग जैसे ब्रांड्स कई सालों से फोल्डेबल फोन बना रहे हैं, लेकिन Apple इस मार्केट में बेहद सावधानी से उतरना चाहता है ताकि इसका पहला फोल्डेबल डिवाइस टिकाऊ और भरोसेमंद साबित हो।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने बाकी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस भी फाइनल नहीं किए हैं, जिससे प्रोडक्शन टाइमलाइन और बढ़ सकती है। यानी देरी सिर्फ हिंज तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे डिजाइन और हार्डवेयर इंटीग्रेशन से जुड़ी है।
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक iPhone Fold का आउटर डिस्प्ले 5.38 इंच और इनर डिस्प्ले 7.58 इंच का होगा। यह साइज पहले की लीक रिपोर्ट्स से थोड़ा छोटा है। फोल्ड होने पर इसका साइज iPhone mini (5.4 इंच) जैसा लगेगा, जबकि खुलने पर यह अब तक का सबसे बड़ा iPhone डिस्प्ले देगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple का पहला फोल्डेबल iPhone अब 2027 में लॉन्च हो सकता है। पहले इसे 2026 में लाने की योजना थी, लेकिन डिजाइन और हिंज से जुड़ी दिक्कतों के चलते इसे टाल दिया गया है।
मुख्य वजह हिंज मैकेनिज्म और डिजाइन को फाइनल करना है। Apple यह सुनिश्चित करना चाहता है कि फोन हजारों बार फोल्ड होने पर भी मजबूत और टिकाऊ रहे, इसलिए टेस्टिंग और डेवलपमेंट में ज्यादा समय लग रहा है।
लीक्स के मुताबिक, iPhone Fold का आउटर डिस्प्ले 5.38 इंच और इनर डिस्प्ले 7.58 इंच का होगा। फोल्ड होने पर इसका साइज iPhone mini जैसा लगेगा, जबकि खुलने पर यह अब तक का सबसे बड़ा iPhone होगा।
iPhone Fold में Apple का नया A20 Pro चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे खास तौर पर मल्टीटास्किंग, डुअल-स्क्रीन परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone Fold में 5000-5500 mAh की बैटरी हो सकती है, जो iPhone 17 Pro Max से भी बड़ी होगी ताकि दोनों डिस्प्ले को पर्याप्त पावर मिल सके।
अभी तक Apple या किसी रिपोर्ट में कीमत का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट में होगी और यह मौजूदा iPhone Pro Max मॉडल्स से काफी ज्यादा महंगा हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन