Apple कथित तौर पर अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसको लेकर कई लीक्स और अफवाहों में खुलासा हो चुका है।
Photo Credit: Apple
iPhone 17 Pro को सितंबर 2025 में लॉन्च किया गया था।
Apple कथित तौर पर अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है, जिसको लेकर कई लीक्स और अफवाहों में खुलासा हो चुका है। अब हाल ही में एक नई लीक से आईफोन फोल्ड के डिजाइन के बारे में पता चलता है। अगर ऐसा होता है तो आगामी iPhone Fold में से फिजिकल सिम ट्रे हटाई जा सकती है और पूरी तरह से eSIM टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। आइए आईफोन फोल्ड के फीचर्स और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
फिलहाल iPhone Fold के 2026 के आखिर तक पेश किए जाने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, लीक्स से पता चलता है कि Apple लगातार काम कर रहा है। सिर्फ eSIM वाले डिजाइन को सभी डिवाइस में स्टैंडर्ड बनाने की संभावना के साथ कंपनी अपने पहले फोल्डेबल में एडवांस हार्डवेयर और नए कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल कर सकती है।
चीनी टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल ने वीबो पर लिखा है कि Apple का पहला फोल्डेबल आईफोन बिना सिम कार्ड स्लॉट के आने की संभावना और सिर्फ इसमें eSIM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, यह कोई नहीं टेक्नोलॉजी नहीं है और पहले से ही कई रीजन में इसका उपयोग किया जा चुका है। हालांकि, टिपस्टर ने कहा है कि यह बदलाव चीन में अलग हो सकता है, क्योंकि वहां पर ई-सिम सर्विस अपनाने में अभी भी ग्लोबल स्तर पर पीछे हैं।
Apple अपने लाइनअप को सिम फ्री बनाने की ओर काम कर रहा है। अगर Apple iPhone Fold में भी यह टेक्नोलॉजी उपयोग की गई तो भारत में खरीदारों को इसके अनुकूल होने में समय लग सकता है। हालांकि, यह बदलाव काफी आसान होना चाहिए। फिलहाल भारत में Jio, Airtel और Vi जैसी कंपनियां पहले से ही डिजिटल एक्टिवेशन प्रदान कर रही हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स को ई-सिम के लिए किसी फिजिकल स्टोर पर जाने की जरूरत नहीं है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone Fold में 5.5 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है, वहीं 7.8 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले दी जा सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि एप्पल ने अधिकतर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में नजर आने वाली क्रीज की दिक्कत को ठीक कर लिया है, जिससे बेहतर डिस्प्ले मिलेगी। आगामी फोन एप्पल के नेक्स्ट जेन A20 Pro चिपसेट पर काम करेगा जो कि TSMC के 2-नेनोमीटर प्रोसेस पर तैयार है। इससे प्रदर्शन में सुधार के साथ एनर्जी एफिशिएंसी भी बेहतर होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 24 मेगापिक्सल का अंडर डिस्प्ले कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
AI से तैयार हुआ कंटेंट, Bandar Apna Dost, यूट्यूब पर कर रहा 38 करोड़ की कमाई
नए साल 2026 के मौके पर WhatsApp का तोहफा, ये फीचर्स कर पाएंगे उपयोग, जानें कैसे
Poco M8 5G Launch Date: भारत में इस तारीख को लॉन्च होगा Poco का 50MP कैमरा वाला स्लिम फोन