iPhone Fold में होगा हिडन कैमरा, सुपर स्लिम डिजाइन! लॉन्च टाइम लीक

भीतरी डिस्प्ले 7.58 इंच का रहेगा जिसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा।

iPhone Fold में होगा हिडन कैमरा, सुपर स्लिम डिजाइन! लॉन्च टाइम लीक

Photo Credit: Macrumors

ख़ास बातें
  • भीतरी डिस्प्ले 7.58 इंच का रहेगा जिसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • बाहर वाला डिस्प्ले 5.25 इंच का बताया गया है।
  • एपल के फोल्डेबल में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा आ सकता है।
विज्ञापन

Apple का फोल्डेबल फोन कब आएगा? पिछले कई महीनों से एपल फैंस के जहन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिरकार एपल अपना फोल्डेबल iPhone कब निकालेगी! खैर, कंपनी ने अभी तक इस सवाल पर चुप्पी साधी हुई है। खबरें जोरों पर हैं और लेटेस्ट लीक दावा करता है कि Apple का फोल्डेबल स्मार्टफोन, यानी कथित iPhone Fold नए साल यानी 2026 में पेश किया जा सकता है। इसी के साथ iPhone Fold में किन चीजों पर कंपनी करेगी फोकस, इसकी जानकारी भी सामने आई है। आइए विस्तार से जानते हैं। 

iPhone Fold एप्पल की ओर से पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में 2026 में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की खास बातें लेटेस्ट लीक में बताई गई हैं। Macrumors की मानें तो जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा किया गया है कि फोन आने वाले दिनों में मार्केट में एंट्री ले सकता है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन को जितना हो सकेगा स्लिम बनाने की कोशिश कर रही है। इसमें हिडन कैमरा भी होगा, और हिंज काफी मजबूत होगा। आइए जानते हैं किन फीचर्स पर रहेगा कंपनी का फोकस। 

क्रीज रहित डिस्प्ले
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बड़ी खामी इनकी फोल्डेबल डिस्प्ले पर क्रीज आने की रहती है। लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि iPhone Fold का डिस्प्ले एकदम स्मूद रहेगा और इस पर क्रीज नहीं पड़ेंगे। मेन यानी भीतरी डिस्प्ले 7.58 इंच का रहेगा जिसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा। बाहर वाला डिस्प्ले 5.25 इंच का बताया गया है। इसमें भी छोटा पंच होल कैमरा मिलने की संभावना है। डाइनेमिक आईलैंड की मौजूदगी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। 

मजबूत हिंज
Apple का फोल्डेबल फोन एक मजबूत हिंज के साथ आने वाला है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी मजबूत हिंज देगी जो कि बहुत जल्दी खराब नहीं होगा। देखने में आता है कि फोल्डेबल डिवाइसेज के हिंज समय के साथ खराब हो जाते हैं। लेकिन एपल का खास फोकस अपने फोन में एक मजबूत हिंज देने पर है। 

48MP डुअल कैमरा 
फोन के लिए रियर कैमरा बहुत महत्वपूर्ण होता है। एपल के फोल्डेबल में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें बड़े साइज के सेंसर लगे होंगे जो कि पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे। लो-लाइट में भी फोन का कैमरा बेहतर रिजल्ट देने के लिए तैयार किया जाएगा। 

सुपर स्लिम बॉडी
एपल अपने फोल्डेबल फोन को सुपर स्लिम बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी इस कवायद में लगी है कि फोन हाथ में लेने पर मोटा न लगा। यह जितना हो सके पतले साइज में पेश किया जा सके। इसके लिए कंपनी फोन से फेस आईडी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हटाने जा रही है ताकि ये फीचर्स फोन में ज्यादा जगह न घेरें। कहा तो यह भी गया है कि एपल फोल्डेबल फोन में एक हिडन कैमरा भी मौजूद होगा जिससे स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा स्पेस रहे और फोन की मोटाई कम रहे। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. IND vs SA T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज का चौथा मैच आज, यहां देखें FREE में!
  2. 15000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, ये है पूरी डील
  3. 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Moto G Power (2026) लॉन्च, जानें कीमत से लेकर खास फीचर्स तक सबकुछ
  4. EPF Changes 2025: PF ट्रांसफर से लेकर विड्रॉल तक, ये 10 नए नियम जानना बेहद जरूरी
  5. iPhone Fold में होगा हिडन कैमरा, सुपर स्लिम डिजाइन! लॉन्च टाइम लीक
  6. वायु प्रदूषण की स्थिति हुई गंभीर, फेस मास्क खरीदते हुए इन 5 बातों पर दें ध्यान
  7. Realme Narzo 90x 5G vs Lava Play Max vs Samsung Galaxy M17 5G: जानें 15K में कौन सा फोन है बेस्ट
  8. OnePlus 15R, Pad Go 2 आज भारत में हो रहे लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
  9. जॉब अलर्ट! Rs 1.7 करोड़ सैलरी पैकेज वाली 1000 जॉब्स के लिए यहां निकली भर्ती
  10. Huawei Mate 80 सीरीज की जोरदार डिमांड, सात लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »