भीतरी डिस्प्ले 7.58 इंच का रहेगा जिसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Photo Credit: Macrumors
Apple का फोल्डेबल फोन कब आएगा? पिछले कई महीनों से एपल फैंस के जहन में यह सवाल कौंध रहा है कि आखिरकार एपल अपना फोल्डेबल iPhone कब निकालेगी! खैर, कंपनी ने अभी तक इस सवाल पर चुप्पी साधी हुई है। खबरें जोरों पर हैं और लेटेस्ट लीक दावा करता है कि Apple का फोल्डेबल स्मार्टफोन, यानी कथित iPhone Fold नए साल यानी 2026 में पेश किया जा सकता है। इसी के साथ iPhone Fold में किन चीजों पर कंपनी करेगी फोकस, इसकी जानकारी भी सामने आई है। आइए विस्तार से जानते हैं।
iPhone Fold एप्पल की ओर से पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में 2026 में लॉन्च हो सकता है। इस फोन की खास बातें लेटेस्ट लीक में बताई गई हैं। Macrumors की मानें तो जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से खुलासा किया गया है कि फोन आने वाले दिनों में मार्केट में एंट्री ले सकता है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन को जितना हो सकेगा स्लिम बनाने की कोशिश कर रही है। इसमें हिडन कैमरा भी होगा, और हिंज काफी मजबूत होगा। आइए जानते हैं किन फीचर्स पर रहेगा कंपनी का फोकस।
क्रीज रहित डिस्प्ले
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बड़ी खामी इनकी फोल्डेबल डिस्प्ले पर क्रीज आने की रहती है। लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि iPhone Fold का डिस्प्ले एकदम स्मूद रहेगा और इस पर क्रीज नहीं पड़ेंगे। मेन यानी भीतरी डिस्प्ले 7.58 इंच का रहेगा जिसमें इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा। बाहर वाला डिस्प्ले 5.25 इंच का बताया गया है। इसमें भी छोटा पंच होल कैमरा मिलने की संभावना है। डाइनेमिक आईलैंड की मौजूदगी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
मजबूत हिंज
Apple का फोल्डेबल फोन एक मजबूत हिंज के साथ आने वाला है। टिप्स्टर ने कहा है कि कंपनी मजबूत हिंज देगी जो कि बहुत जल्दी खराब नहीं होगा। देखने में आता है कि फोल्डेबल डिवाइसेज के हिंज समय के साथ खराब हो जाते हैं। लेकिन एपल का खास फोकस अपने फोन में एक मजबूत हिंज देने पर है।
48MP डुअल कैमरा
फोन के लिए रियर कैमरा बहुत महत्वपूर्ण होता है। एपल के फोल्डेबल में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें बड़े साइज के सेंसर लगे होंगे जो कि पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे। लो-लाइट में भी फोन का कैमरा बेहतर रिजल्ट देने के लिए तैयार किया जाएगा।
सुपर स्लिम बॉडी
एपल अपने फोल्डेबल फोन को सुपर स्लिम बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी इस कवायद में लगी है कि फोन हाथ में लेने पर मोटा न लगा। यह जितना हो सके पतले साइज में पेश किया जा सके। इसके लिए कंपनी फोन से फेस आईडी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी हटाने जा रही है ताकि ये फीचर्स फोन में ज्यादा जगह न घेरें। कहा तो यह भी गया है कि एपल फोल्डेबल फोन में एक हिडन कैमरा भी मौजूद होगा जिससे स्क्रीन पर ज्यादा से ज्यादा स्पेस रहे और फोन की मोटाई कम रहे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट बढ़ने से बिटकॉइन माइनिंग में हुई गिरावट
365 दिनों के लिए रोज 2.6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! BSNL ने पेश किया लिमिटेड पीरियड रीचार्ज प्लान