एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 2,399 डॉलर (लगभग 2,14,000 रुपये) का हो सकता है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए कंपनी के सबसे महंगे iPhone 17 Pro Max से भी ज्यादा है
यह एक सांकेतिक इमेज है
पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का सेगमेंट तेजी से बढ़ा है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple भी इस मार्केट में अपना प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के पहले बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसे iPhone Fold कहा जा सकता है।
Citing Fubon Research के एनालिस्ट, Arthur Liao के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 2,399 डॉलर (लगभग 2,14,000 रुपये) का हो सकता है। यह हाल ही में लॉन्च किए गए कंपनी के सबसे महंगे iPhone 17 Pro Max से भी ज्यादा है। एपल के iPhone 17 Pro Max के टॉप वेरिएंट का प्राइस 1,999 डॉलर (लगभग 1,78,200 रुपये) का है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन फोल्ड के मैटीरियल की कॉस्ट अधिक होने की वजह से इसका प्राइस महंगा हो सकता है। हालांकि, एपल ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। Fubon Research का अनुमान है कि कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कुल 1.54 करोड़ यूनिट्स बेच सकती है।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अगले वर्ष iPhone 18 सीरीज के साथ आईफोन फोल्ड को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में LTPO+ फ्लेक्सिबल OLED इनर स्क्रीन दी जा सकती है। आईफोन फोल्ड का आउटर डिस्प्ले 6 इंच का हो सकता है। इसकी फोल्डिंग टचस्क्रीन 8 इंच के डिस्प्ले वाली हो सकती है। हाल ही में एक टिप्सटर ने बताया था कि एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन में iPhones की सबसे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी हो सकती है। हाल ही में लॉन्च किए गए Samsung Galaxy Z Fold 7 और Google Pixel 10 Pro Fold में इस्तेमाल की गई बैटरी से भी यह अधिक कैपेसिटी वाली हो सकती है। एपल ने iPhone 17 Pro Max में 5,088 mAh के साथ अपने किसी स्मार्टफोन की सबसे अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी है।
आईफोन फोल्ड का मुकाबला सैमसंग के अलावा Honor, Vivo, Huawei और Oppo जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से हो सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। यह जल्द ही ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। पिछले वर्ष चीन की स्मार्टफोन मेकर Huawei ने पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!