CES 2026: TCL Nxtpaper 70 Pro फोन हुआ लॉन्च, एक बटन दबाने से बदलेगा डिस्प्ले एक्सपीरिएंस! जानें कीमत
TCL ने CES 2026 में अपना नया स्मार्टफोन Nxtpaper 70 Pro लॉन्च किया है, जो Nxtpaper 4.0 डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में डेडिकेटेड Nxtpaper Key दी गई है, जिससे यूजर्स अलग-अलग डिस्प्ले मोड्स के बीच स्विच कर सकते हैं। इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। TCL Nxtpaper 70 Pro में 5,200mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और IP68 रेटिंग दी गई है। यह फोन फरवरी से चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध होगा।