Wobble अगले महीने स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रहा है।
Photo Credit: Wobble
Wobble स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट होगा।
Wobble अगले महीने स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रहा है। कंज्यूमर टेक ब्रांड भारतीय बाजार में अपना पहले स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, जिसकी घोषणा आने वाले हफ्तों में होगी। अगले महीने एक इवेंट आयोजित होगा, जहां पर आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। Wobble बेंगलुरु बेस्ड Indkal टेक्नोलॉजी का ब्रांड है जो वर्तमान में डिस्प्ले और स्मार्टफोन की पेशकश करता है। हालांकि, Wobble ने अभी तक अपने स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफवाहों से पता चला है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G चिपसेट होगा। आइए Wobble के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Wobble अपना पहला स्मार्टफोन 19 नवंबर को नई दिल्ली में लॉन्च करने वाला है। उसके बाद में यह फोन 2025-26 के दौरान अन्य ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा। यह एक पूरी तरह से भारत में डिजाइन और तैयार किया गया प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। Wobble के आगामी स्मार्टफोन का नाम अभी सामने नहीं आया है और कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Wobble ने एक टीजर इमेज भी शेयर की है जिसमें स्मार्टफोन का साइड व्यू नजर आया है, जिससे इसके स्लिम होने का पता चलता है। ऐसा लगता है कि इसका प्रोफाइल स्लिम है और फ्लैट फ्रेम है। इसके रियर में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल है। फोटो में पावर और वॉल्यूम बटन नजर आ रहे हैं जो कि फ्रेम के साथ एक ही जगह पर लगे हुए हैं।
सितंबर में अफवाहों में Wobble स्मार्टफोन के बारे में पता चला था। यह पहले IMEI डाटाबेस और गीकबेंच पर मॉडल नंबर WB25SPMTA15P2 के साथ नजर आया था। इन लिस्टिंग से स्मार्ट के चिपसेट और इसके एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन के बारे में पता चला। कथित तौर पर आगामी स्मार्टफोन का नाम Wobble 1 होगा। वहीं इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 5G प्रोसेसर मिल सकता है। कथित Wobble 1 में 8GB RAM होगी। आगामी फोन एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की उम्मीद है। Wobble का आगामी स्मार्टफोन भारत और दुनिया भर के युवा यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार हो रहा है। लॉन्च की तारीख नजदीक आने पर फोन से संबंधित ज्यादा अपडेट सामने आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 लाख ChatGPT यूजर्स ने की आत्महत्या जैसी बातें, ChatGPT की इस रिपोर्ट ने डरा डाला!
Reliance Jio ने कॉर्पोरेट JioFi प्लान किए लॉन्च, फ्री राउटर के साथ फास्ट इंटरनेट और SMS के फायदे
जेब में फिट होने वाला प्रिंटर! Xiaomi का नया गैजेट चलते-फिरते करेगा फोटो प्रिंट, जानें कीमत