TCL Nxtpaper 70 Pro को CES 2026 में लॉन्च किया गया है, जिसमें Nxtpaper 4.0 डिस्प्ले और खास बटन दिया गया है।
Photo Credit: TCL
TCL Nxtpaper 70 Pro CES 2026 में नए डिस्प्ले मोड्स के साथ लॉन्च
TCL ने CES 2026 में अपना नया स्मार्टफोन TCL Nxtpaper 70 Pro लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी की नई Nxtpaper 4.0 डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आता है और इसमें एक डेडिकेटेड Nxtpaper Key दी गई है, जिससे यूजर्स अलग-अलग डिस्प्ले मोड्स के बीच तुरंत स्विच कर सकते हैं। TCL Nxtpaper 70 Pro को TÜV और SGS सर्टिफिकेशन मिले हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें सात कोर आई-केयर टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जिनमें DC डिमिंग के जरिए जीरो फ्लिकर, ब्लू लाइट प्यूरिफिकेशन, एंटी-ग्लेयर व्यूइंग और सर्केडियन स्क्रीन कम्फर्ट शामिल हैं। में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है और बैटरी कैपेसिटी 5,200mAh है।
कीमत और उपलब्धता की बात करें तो TCL Nxtpaper 70 Pro का 256GB स्टोरेज वेरिएंट (बंडल्ड एक्सेसरीज के साथ) यूरोप में EUR 339 में लॉन्च किया गया है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 389 रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टफोन फरवरी से यूरोप, एशिया-पैसिफिक, नॉर्थ अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के चुनिंदा मार्केट्स में उपलब्ध होगा। अलग-अलग देशों में इसकी कीमत और उपलब्धता अलग हो सकती है। यह Nebular Gold और Stellar Blue कलर ऑप्शंस में बेचा जाएगा।
TCL Nxtpaper 70 Pro की सबसे खास बात इसका Nxtpaper Key है। यह एक फिजिकल बटन है, जिससे यूजर्स तीन डिस्प्ले मोड्स - Colour Paper Mode, Ink Paper Mode और Max Ink Mode के बीच स्विच कर सकते हैं। Max Ink Mode में डिस्प्ले पूरी तरह मोनोक्रोम हो जाती है और कंपनी का दावा है कि इस मोड में फोन सात दिन तक रीडिंग और 26 दिन तक स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। इस मोड में प्री-इंस्टॉल्ड बुक लाइब्रेरी और AI Outline, AI Q&A, AI Audiobook और AI Podcast जैसे AI रीडिंग टूल्स भी मिलते हैं।
TCL Nxtpaper 70 Pro में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है, जिसे 8GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा, TCL इस फोन के साथ एडजस्टेबल स्टैंड केस और ऑप्शनल T-Pen स्टाइलस का सपोर्ट भी दे रहा है, जिससे नोट्स और क्रिएटिव काम आसान हो जाते हैं।
कैमरा सेक्शन में TCL Nxtpaper 70 Pro में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 1.0µm सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा सिस्टम TCL MuseFilm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसमें Super Night Vision, OIS+EIS डुअल स्टेबलाइजेशन, हॉराइजन लॉक और CCD क्लासिक फिल्म फिल्टर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स