20 हजार रुपये के बजट में iQOO Z10R 5G, Realme 13+ 5G, OnePlus Nord CE4 Lite 5G, Vivo Y31 Pro 5G और Samsung Galaxy A17 5G पर छूट मिल रही है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy A17 5G में 5,000mAh की बैटरी है।
अगर आपका बजट 20 हजार रुपये है और आप अपने लिए या अपनी फैमिली के लिए नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। आज हम ऑनलाइन डिस्काउंट पर मिलने वाले 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस दौरान ग्राहकों को भारी कीमत में कटौती का लाभ मिलेगा और बैंक ऑफर से बचत का भी मौका मिलेगा। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना डिवाइस देकर अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए 20 हजार रुपये में आने वाले टॉप 5G स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 13+ 5G
Realme 13+ 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 18,998 रुपये में मिल रहा है। Realme 13+ 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1080x2400 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप के लिए 13+ 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G
OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।। यह फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। Nord CE4 Lite 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 16,999 रुपये है। बैंक ऑफर में केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 15,999 रुपये हो जाएगी।
Vivo Y31 Pro 5G
Vivo Y31 Pro 5G में 6.72 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस है। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है। Vivo के इस फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी औके लिए f/2.05 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Vivo Y31 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत विजय सेल्स पर 17,999 रुपये है। बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर फ्लैट 1500 रुपये छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 16,499 रुपये हो जाएगी।
Samsung Galaxy A17 5G
Samsung Galaxy A17 5G में 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी यू सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है। Samsung के इस फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस है। Galaxy A17 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है। Samsung Galaxy A17 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सैमसंग की आधिकारिक साइट पर 18,999 रुपये है।
iQOO Z10R 5G
iQOO Z10R 5G में 6.77 इंच की फुल HD एमोलेड क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392x1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Z10R 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 4nm प्रोसेसर मिलता है। इसमें 5700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन के रियर में f/1.79 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। iQOO Z10R 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 19,498 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन