देश में टेलीकॉम सर्विसेज देने वाली कंपनियों में जल्द Adani Data Networks शामिल हो सकती है। कंपनी को पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। Adani Group ने हाल ही में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "Adani Data Networks को यूनिफाइड लाइसेंस दिया गया है।" एक अन्य अधिकारी ने कहा कि लाइसेंस सोमवार को दिया गया था। इस बारे में Adani Group को ईमेल से भेजे गए प्रश्न का उत्तर नहीं मिला। अडानी एंटरप्राइसेज की यूनिट Adani Data Networks ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में 400MHz स्पेक्ट्रम लगभग 212 करोड़ रुपये में खरीदा था। अडानी ग्रुप ने कहा था कि उसकी योजना इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल अपने डेटा सेंटर्स के साथ ही उस ऐप के लिए इस्तेमाल करने की है जो उसके इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन से लेकर पोर्ट्स तक के बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए बनाया जा रहा है।
Bharti Airtel 5G सर्विसेज को शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी है। Bharti Airtel की ये सर्विसेज दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और वाराणसी सहित आठ शहरों में उपलब्ध हैं। कंपनी की अगले वर्ष मार्च तक कई शहरों में 5G सर्विसेज शुरू करने की योजना है। Reliance Jio ने 5G सर्विसेज का चार शहरों में बीटा
ट्रायल शुरू कर दिया है। इन शहरों में दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और वाराणसी शामिल हैं। इसमें यूजर्स को 1Gbps से अधिक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है। कंपनी ने बताया कि ट्रायल के दौरान 5G सर्विसेज केवल निमंत्रण के आधार पर उपलब्ध होंगी। इन चार शहरों के अलावा अन्य शहरों के लिए भी कंपनी जल्द ही इस हाई-स्पीड नेटवर्क का ट्रायल शुरू करेगी। यूजर्स को शहर में नेटवर्क कवरेज के पूरा होने तक ट्रायल में ये सर्विसेज मिलती रहेंगी।
यूजर्स को रिलायंस जियो के SIM को बदलने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ उनके 5G हैंडसेट्स को रिलायंस जियो की इन सर्विसेज के लिए सक्षम बनाने पर काम कर रही है। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश भर में 5G नेटवर्क पर लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च करने की घोषणा की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)