Airtel ने अपने किफायती प्रीपेड प्लान में बहुत बड़ा बदलाव करते हुए फायदों को कम कर दिया है।
Photo Credit: Airtel
Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है।
भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने किफायती प्रीपेड प्लान में बहुत बड़ा बदलाव करते हुए फायदों को कम कर दिया है। अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं और शुरुआती मासिक प्लान का उपयोग करते हैं तो आपको लिए निराश करने वाली खबर आ रही है। दरअसल कंपनी ने 299 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ मिलने वाले डेली 1.5GB डाटा को घटाकर 1GB कर दिया है, यानी कि यूजर्स को पहले के मुकाबले में 14GB कम डाटा मिलेगा, जबकि 42GB डाटा मिलता था। इसके अलावा कंपनी ने अपने सबसे किफायती 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बंद भी कर दिया है। आइए जानते हैं कि एयरटेल के प्लान में कैसे बदलाव हुए हैं।
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान: Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 28GB डाटा बैठता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैधता की जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी, लोकल और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं। वहीं इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इसमें फ्री Hellotunes मिलता है।
पहले Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता था, जो कि कुल 42GB डाटा बैठता है।
अब Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा दिया जा रहा है जो कि कुल 28GB डाटा बैठता है।
पहले के मुकाबले ग्राहको को 14GB कम डाटा मिलेगा।
Airtel ने इसके अलावा अपना सबसे किफायती 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद करके ग्राहकों को झटका दिया है।
Airtel के 249 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस दिए जाते हैं। यह प्लान कुल 24 दिनों की वैधता के साथ आता है।
Airtel के 299 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा दिया जाता है जो कि कुल 28GB डाटा बैठता है।
Airtel के 299 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों तक चलती है।
Airtel ने अपना सबसे किफायती 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद करके ग्राहकों को झटका दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन