Amazfit ने भारत में Balance 2 स्मार्टवॉच और Helio Strap फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिए हैं। दमदार बैटरी, फिटनेस ट्रैकिंग और AI-पावर्ड Zepp Coach के साथ ये वियरेबल्स अब भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं।
Photo Credit: Amazfit
Amazfit Balance 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है
Amazfit ने भारत में अपने नए वियरेबल्स Amazfit Balance 2 और Amazfit Helio Strap को लॉन्च कर दिया है। Amazfit Balance 2 में 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, 2,000 nits पीक ब्राइटनेस, ब्लूटूथ कॉलिंग और Zepp Coach जैसी AI-पावर्ड फिटनेस गाइडेंस मिलती है। इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 5ATM वाटर रेजिस्टेंस और डुअल-बैंड GPS का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, Amazfit Helio Strap एक स्क्रीनलेस फिटनेस बैंड है जिसमें BioTracker 6.0 PPG सेंसर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और 27 वर्कआउट मोड शामिल हैं। दोनों डिवाइस Zepp ऐप से कनेक्ट होकर हेल्थ और फिटनेस डेटा मैनेज करने की सुविधा देते हैं।
Amazfit Balance 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि Amazfit Helio Strap 8,999 रुपये में मिलेगा। दोनों वियरेबल्स ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे और इनकी सेल 28 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।
Amazfit Balance 2 में 1.5-इंच AMOLED (480×480 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो Sapphire ग्लास से प्रोटेक्टेड है। इसमें ब्लूटूथ 5.2 और 2.4GHz वाई-फाई सपोर्ट है, जिससे यूजर्स सीधे घड़ी से कॉल कर और रिसीव कर सकते हैं। यह 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिनमें रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग और Hyrox रेस भी शामिल हैं।
Amazfit स्मार्टवॉच में BioTracker 6.0 PPG सेंसर दिया गया है जो हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग करता है। Zepp Coach फीचर पर्सनलाइज्ड फिटनेस गाइडेंस देता है। इसमें डुअल-बैंड GPS और छह सैटेलाइट सिस्टम का सपोर्ट है। नोटिफिकेशन्स, कैलेंडर अलर्ट्स और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
बैटरी की बात करें तो Amazfit Balance 2 में 658mAh बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 21 दिन तक बैकअप देती है। Accurate GPS मोड में कंपनी ने 33 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है।
Amazfit Helio Strap में डिस्प्ले नहीं दिया गया है और यह पूरी तरह से हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग पर फोकस करता है। इसमें BioTracker 6.0 PPG सेंसर है जो पर-सेकंड हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग करता है। यह 27 वर्कआउट मोड्स के साथ आता है जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल और Hyrox रेस भी शामिल हैं।
इसमें 232mAh बैटरी है जो 10 दिन तक बैकअप देती है। Helio Strap में Bluetooth 5.2, BLE सपोर्ट और 5ATM वाटर रेजिस्टेंस फीचर भी दिया गया है।
Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है।
Amazfit Helio Strap की कीमत 8,999 रुपये है और यह उन फिटनेस यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो डिस्प्ले के बिना हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस पसंद करते हैं।
Amazfit Balance 2 भारत में 28 अगस्त से कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
नहीं, Amazfit Helio Strap में डिस्प्ले नहीं है। यह पूरी तरह से एक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग स्ट्रैप है।
कंपनी के अनुसार Amazfit Balance 2 एक बार चार्ज करने पर सामान्य इस्तेमाल में 21 दिन तक चल सकता है।
Amazfit Helio Strap को एक बार चार्ज करने पर करीब 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच को Zepp ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है, जो Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
हां, Amazfit Balance 2 और Helio Strap दोनों में 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Moto G67 Power 5G vs Vivo Y31 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
365 दिनों तक डेली 3GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE बेनिफिट्स के साथ BSNL के सस्ते प्लान
सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, ब्लड मून, सुपरमून ... 2026 में दिखेंगे अद्भुत नजारे!