Samsung अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को आयोजित करने वाला है।
Photo Credit: Samsung
Samsung Galaxy S24 FE में 50MP कैमरा है।
Samsung अपना अगला Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को आयोजित करने वाला है। इस इवेंट को लेकर अफवाहें हैं कि कंपनी इस दौरान Samsung Galaxy S25 FE पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी नए आगामी टैबलेट को भी लेकर आ सकती है। अगर आप भी सैमसंग के नए डिवाइस का इंतजार कर रहे हैं तो सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं। आइए इस इवेंट में पेश होने वाले डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Join us at the Samsung Galaxy Event on September 4, 2025 at 3:00 PM. #GalaxyAI #Samsung
— Samsung India (@SamsungIndia) August 28, 2025
Know more: https://t.co/ksop0glOIA pic.twitter.com/2pbyokWd3j
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को सुबह 5:30 बजे आयोजित होगा। वहीं भारतीय स्टैंडर्ड समय के अनुसार यह इवेंट दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो तय समय पर Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट या यू्ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग समय क्षेत्रों के अनुसार समय अलग-अलग हो सकता है।
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung Galaxy S25 FE को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अफवाहें हैं कि यह फोन डिजाइन के मामले में अपने पिछले मॉडल जैसा ही होगा। हालांकि, लीक से पता चला है कि इस फोन में कुछ बड़े अपग्रेड भी हो सकते हैं, जिसमें Galaxy S24 FE के 10 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरे के मुकाबले में बेहतर 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में 4900mAh की बैटरी होगी जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले में 200mAh ज्यादा होगी। इसके अलावा इस फोन में Galaxy S24 FE के 25W सपोर्ट के मुकाबले में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन