इस महीने की शुरुआत में BSNL ने राजधानी दिल्ली में 4G सर्विस को लॉन्च किया है। BSNL के SIM कार्ड्स के जरिए दिल्ली में यूजर्स हाई-स्पीड डेटा और वॉयस सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने राजधानी दिल्ली में 4G सर्विस को लॉन्च किया है
इस वर्ष सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को केंद्र सरकार से 6,982 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मिलेगा। इससे पहले BSNL को सरकार से लगभग 3.22 लाख करोड़ रुपये का फंड मिल चुका है। इसमें लगभग दो वर्ष पहले आवंटित किया गया 89,000 रुपये का 4G और 5G स्पेक्ट्रम शामिल है।
मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर टेलीकॉम, Pemmasani Chandrasekhar ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया, "देश भर में BSNL के 4G नेटवर्क के लॉन्च के लिए 6.982 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कैपिटल एक्सपेंडिचर को स्वीकृति दी गई है।" पिछले महीने के अंत तक BSNL ने 4G नेटवर्क के लिए लगभग 96,300 साइट्स को इंस्टॉल किया था। इनमें से 91,281 साइट्स शुरू हो चुकी हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी ने क्रमशः 262 करोड़ रुपये और 280 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था। हालांकि, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को लॉस हुआ है।
इस महीने की शुरुआत में BSNL ने राजधानी दिल्ली में 4G सर्विस को लॉन्च किया है। BSNL के SIM कार्ड्स के जरिए दिल्ली में यूजर्स हाई-स्पीड डेटा और वॉयस सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक पार्टनर के साथ नेटवर्क शेयरिंग एग्रीमेंट के जरिए इस सर्विस की पेशकश की है। इसके साथ ही कंपनी ने जाली लिंक्स वाले SMS मैसेज से यूजर्स को सुरक्षित करने के लिए देश भर में एंटी-स्मिशिंग और एंटी-स्पैम प्रोटेक्शन भी शुरू किया है। इससे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट ( DoT) ने बताया था कि कंपनी के लिए लगभग 47,000 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर करने की योजना है। टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी से अगले वर्ष तक अपने कस्टमर्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही मोबाइल सर्विस से जुड़े बिजनेस में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के लिए भी कहा है।
BSNL के 5G नेटवर्क को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की 5G सर्विस को Q-5G कहा जाएगा। इसमें Q का मतलब Quantum से है। हाल ही में BSNL ने SIM कार्ड की डोरस्टेप पर डिलीवरी की सर्विस शुरू की थी। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के जरिए कस्टमर्स उनके घर पर SIM कार्ड मिल जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड SIM के विकल्प मिलेंगे। हालांकि, SIM की डिलीवरी से पहले कस्टमर्स को सेल्फ KYC (नो युअर कस्टमर) वेरिफिकेशन करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन