BSNL ने अपने BiTV Premium Pack का ऐलान किया है। सिर्फ 151 रुपये में यूजर्स को 25+ OTT प्लेटफॉर्म और 450+ Live TV चैनल्स का मजा मिलेगा।
Photo Credit: BSNL
BiTV सर्विस की लिस्ट में ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Lionsgate सहित कई अन्य OTT प्लेटफॉर्म मौजूद
सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने अपने BiTV Premium Pack का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सर्विस को फरवरी 2025 में लॉन्च किया था और तब से इसका टेस्टिंग फेज चल रहा था। अब नए पैक के तहत BSNL मोबाइल यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 450+ लाइव टीवी चैनल्स तक एक्सेस मिलेगा। इस प्रीमियम पैक की कीमत 151 रुपये रखी गई है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी वैलिडिटी डिटेल्स साफ नहीं की हैं। इसके अलावा, एक रिपोर्ट बताती है कि ऑपरेटर ने BiTV के दो अन्य किफायती प्लान भी पेश किए हैं, जो थोड़े कम OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस देते हैं।
BSNL की BiTV सर्विस शुरू में सभी सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री थी। इसमें यूजर्स को अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन लिए बिना एक ही ऐप से कंटेंट देखने का मौका मिलता है। BiTV के जरिए यूजर्स ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Lionsgate, Sun Nxt Chaupal, Discovery, Epic ON, ETV Win जैसे पॉपुलर OTTs का लुत्फ उठा सकते हैं।
Stream 450+ Live TV Channels & 25+ OTTs with BSNL BiTV Premium Pack - All-In-One Entertainment at ₹151!
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 28, 2025
Get it now: https://t.co/0lA2HY4IOJ#BSNL #BSNLIndia #DigitalIndia #BiTV #Entertainment pic.twitter.com/VQ6e946dWx
हालांकि BSNL ने फिलहाल सिर्फ 151 रुपये के प्रीमियम पैक को ही ऑफिशियली एनाउंस किया है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दो और एंटरटेनमेंट प्लान भी चुपचाप पेश किए हैं। इनमें पहला 28 रुपये का एंटरटेनमेंट पैक है, जिसकी वैलिडिटी 30 दिन बताई जा रही है। इसमें यूजर्स को Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday जैसे 7 OTTs का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTTs भी दिए गए हैं।
वहीं, BSNL ने एक 29 रुपये का पैक भी लाने की तैयारी की है, जो लगभग 28 रुपये वाले पैक जैसा ही है, बस इसमें शामिल OTTs अलग हैं। इस प्लान में कथित तौर पर ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play और VROTT जैसे प्लेटफॉर्म मिलेंगे।
इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 151 रुपये वाले Premium Pack की वैधता भी 30 दिन है, यानी हर महीने रिचार्ज कराने की जरूरत होगी। कंपनी ने इसे ऑफिशियली कंफर्म तो नहीं किया है, लेकिन अगर ये सही साबित होता है तो यूजर्स को किफायती प्राइस पर एक ही इतने सारे OTTs और लाइव टीवी का मजा मिलेगा।
151 रुपये में लॉन्च किया गया है नया BiTV प्रीमियम पैक।
25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और 450+ लाइव टीवी चैनल्स।
रिपोर्ट के अनुसार 30 दिन, हालांकि BSNL ने ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया।
फरवरी 2025 में, शुरुआत में सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री थी।
ZEE5, SonyLIV, Lionsgate, Shemaroo, Discovery, Aha, Sun Nxt Chaupal और कई और।
हां, 28 रुपये और 29 रुपये के दो और एंटरटेनमेंट पैक भी रिपोर्ट्स में सामने आए हैं।
7 OTTs का एक्सेस (जैसे Lionsgate Play, ETV Win, VROTT आदि) और 9 कॉम्प्लिमेंट्री OTTs।
ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play और VROTT जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन