यह पिछले महीने लॉन्च किए गए iPhone 17 Pro के सिस्टम के समान होगा। इससे इस टैबलेट में थ्रॉटलिंग में कमी होगी और प्रोसेसिंग पावर बढ़ेगी
इस टैबलेट में नया 2 nm M6 चिप हो सकता है
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के नेक्स्ट जेनरेशन iPad Pro में वेंबर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिल सकता है। यह पिछले महीने लॉन्च किए गए iPhone 17 Pro के सिस्टम के समान होगा। इससे इस टैबलेट में थ्रॉटलिंग में कमी होगी और प्रोसेसिंग पावर बढ़ेगी। आगामी iPad Pro में TSMC के 2 नैनोमीटर प्रोसेसर पर बना M6 चिप हो सकता है।
टेक्नोलॉजी एनालिस्ट Mark Gurman ने Power On न्यूजलेटर में बताया है कि इस कूलिंग सिस्टम का प्रदर्शन बेहतर होने पर एपल के MacBook Air जैसे मॉडल्स में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। डिवाइस से निकलने वाली हीट को घटाने के साथ एपल की कोशिश iPad Pro की थिकनेस को कम रखने की होगी। Mark ने कहा है कि इस फीचर को डिवेलप किया जा रहा है और इसे अगले अपडेट में लाया जा सकता है।
नेक्स्ट जेनरेशन iPad Pro के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस टैबलेट में नया 2 nm M6 चिप दिया जा सकता है। पिछले वर्ष एपल ने M4 चिप वाले iPad Pro के कूलिंग सिस्टम को कॉपर हीटसिंक के साथ अपडेट किया था। हालांकि, इस अपग्रेड से इसके परफॉर्मेंस के लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सका था। कंपनी की योजना आगामी iPad Pro में बेहतर हीट कंट्रोल के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम जोड़ने की है।
हाल ही में एपल ने भारत में M5 चिप के साथ iPad Pro को लॉन्च किया है। नए iPad Pro के बेस मॉडल में 11 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में 13 इंच के डिस्प्ले वाला मॉडल भी है। कंपनी ने इसके साथ ही नया MacBook Pro भी M5 चिप के साथ लॉन्च किया है। इस टैबलेट के Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 11 इंच वाले मॉडल का प्राइस 99,990 रुपये और Wi-Fi + Cellular वाले विकल्प का शुरुआती प्राइस 1,19,900 रुपये का है। iPad Pro के 13 इंच वाले मॉडल का दोनों विकल्पों के साथ शुरुआती प्राइस क्रमशः 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये का है। इसे 256 GB, 512 GB, 1 TB और 2 TB की स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। नए iPad Pro को Space Black और Silver कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इस टैबलेट में M5 चिप दिया गया है। इस चिप में 10-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन