अमेरिका की शीर्ष कंपनियां गूगल, फेसबुक और स्नैपचैट अपने उपयोगकर्ताओं का डेटा सुरक्षा मजबूत करने में जुटी हैं। इसके लिए वे इन ऐप्लीकेशन की कोडिंग (गूढ़लेखन) को मजबूत कर रही हैं। मीडिया को यह जानकारी मंगलवार को दी गई।
पिछले साल कैलीफोर्निया के सान बरनाडिनो में हुए आतंकी वारदात में पुलिस को एक आतंकी का आईफोन प्राप्त हुआ था, जिसे एक अहम सबूत माना जा रहा था, लेकिन फोन में पड़े लॉक की वजह से पुलिस सबूत हासिल करने में असमर्थ रही।
इसके बाद सरकार ने
ऐप्पल कंपनी को फोन का पासवर्ड खोलने के लिए कहा था, लेकिन कंपनी ने ग्राहक सुरक्षा का हवाला देते हुए इस बात से इंकार कर दिया। इसके बाद से सभी कंपनिया ग्राहक सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हो गई हैं।
समाचार पत्र द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार,
व्हाट्सऐप ने अपनी वॉइस काल्स के मौजूदा प्राइवेसी फीचर्स की सुरक्षा के लिए उनकी कोडिंग मजबूत कर दी है। वहीं
गूगल अपने जीमेल को सुरक्षा देने के लिए इसकी कोडिंग के अन्य उपयोगों की जांच कर रहा है।
इसके अलावा
स्नैपचैट और सोशल नेटवर्किंग साइट की दिग्गज कंपनी
फेसबुक भी अपनी
मैंसेजर सेवा की सुरक्षा पर काम कर रही है।