WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
Meta ने WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसमें चैट बैकअप अब पासकी (Passkey) एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्ट किए जाएंगे। इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपने चैट बैकअप को बचाने के लिए किसी पासवर्ड या 6-अंकों वाले की को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बस फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक या स्क्रीन लॉक जैसी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से बैकअप को एन्क्रिप्ट किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर डेटा पहले से कहीं ज्यादा सिक्योर रहेगा और हैकिंग या डेटा एक्सेस की कोशिशें बेअसर होंगी।