बेंगलुरु में एक भारतीय टेक प्रोफेशनल ने ट्रैफिक नियमों से परेशान होकर अपने हेलमेट को AI डिवाइस में बदल दिया। यह हेलमेट नियम तोड़ने वालों को पहचानकर सबूत के साथ पुलिस तक रिपोर्ट भेजता है।
Photo Credit: X/ @the2ndfloorguy
बेंगलुरु की ट्रैफिक समस्याओं से परेशान एक भारतीय टेक प्रोफेशनल का अनोखा जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस टेकी ने अपने हेलमेट को ही AI-पावर्ड ट्रैफिक मॉनिटरिंग डिवाइस में बदल दिया, जो सड़क पर नियम तोड़ने वालों की पहचान कर सीधे सबूत के साथ पुलिस तक रिपोर्ट भेज देता है। इस इनोवेशन को लोग “पीक बेंगलुरु मोमेंट” बता रहे हैं और कई यूजर्स इसे देशभर में लागू करने की मांग भी कर रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट के पीछे IT कंपनी में काम करने वाले पंकज तंवर (Pankaj Tanwar) हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक्सपेरिमेंट के बारे में बताया। उनके मुताबिक, जब वह अपनी गाड़ी चलाते हैं, तब हेलमेट में चल रहा AI एजेंट रियल टाइम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को डिटेक्ट करता है। इसमें बिना हेलमेट ड्राइविंग, नंबर प्लेट जैसी जानकारियों को लोकेशन के साथ रिकॉर्ड किया जाता है और वही डेटा सीधे पुलिस तक भेज दिया जाता है।
तंवर ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि यह सिस्टम सिर्फ रिकॉर्डिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि नियम तोड़ने वाले की पहचान के साथ सबूत भी तैयार करता है। उन्होंने एक उदाहरण भी शेयर किया, जिसमें बिना हेलमेट स्कूटर चला रहे एक व्यक्ति की जानकारी तुरंत रिपोर्ट हो गई। इसके बाद से उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे।
i was tired of stupid people on road so i hacked my helmet into a traffic police device 🚨
— Pankaj (@the2ndfloorguy) January 3, 2026
while i ride, ai agent runs in near real time, flags violations, and proof with location & no plate goes straight to police.
blr people - so now ride safe… or regret it. pic.twitter.com/lWaRO01Jaq
सोशल मीडिया पर इस आइडिया को लेकर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला। कुछ यूजर्स ने इसे शानदार इंजीनियरिंग बताया, तो कुछ ने सुझाव दिया कि इसी तरह की टेक्नोलॉजी कारों के डैशकैम में भी जोड़ी जा सकती है। एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि अगर ऐसे सिस्टम से कटने वाले चालान में रिपोर्ट करने वाले को इंसेंटिव मिले, तो लोग खुद-ब-खुद ट्रैफिक सुधारने में हिस्सा लेने लगेंगे। वायरल रिएक्शन के बाद तंवर ने कहा कि उन्हें ऐसे “अजीब लेकिन मजेदार” प्रोजेक्ट्स बनाना पसंद है और यह आइडिया भी उसी शौक का नतीजा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai की Creta Electric की बढ़ी चार्जिंग स्पीड, 100Kw फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
Samsung Galaxy A57 में मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 6.6 इंच डिस्प्ले
Redmi Note 15 Pro सीरीज कल होगी भारत में लॉन्च, तीन कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन